कुलदीप बिश्नोई की बढ़ी मुश्किलें, सोनाली फोगाट की जगह उनकी बहन लड़ेगी आदमपुर उपचुनाव

   Follow Us On   follow Us on
Adampur By-election Rukesh Punia

Adampur By-election: हरियाणा में जिला हिसार के विधानसभा क्षेत्र से आदमपुर उपचुनाव की चर्चा अब तेज हो गई है. भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के परिवार ने उनकी जगह राजनीतिक विरासत की बागडोर अब उनकी बहन रुकेश पूनिया के हाथों में दी है. 23 अक्टूबर को आदमपुर में सोनाली फोगाट के समर्थकों की एक जनसभा बुलाई गई है, जिसमें चुनाव के मद्देनज़र खास घोषणा की जाएगी.

लेकिन अबतक यह निर्णय नहीं हुआ की रुकेश पुनिया किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी. रुकेश पुनिया के चुनाव में मैदान में उतरने से अब कुलदीप बिश्नोई के लिए चुनौतियां और ज्यादा भी बढ़ गई है. क्योंकि आदमपुर में भाजपा समर्थक सोनाली फोगाट के साथ सीधे तौर पर जुड़े हुए थे.

रुकेश पूनिया लड़ेगी आदमपुर उपचुनाव: रुकेश पूनिया के चुनावी मैदान में उतरने पर उनके पति अमन पुनिया (rukesh poonia adampur by election) का कहना है कि चुनाव लड़ने के लिए हम तैयार हैं और रुकेश पूनिया चुनाव में मैदान में जरूर उतरेगी, 23 अक्टूबर को समर्थकों की बैठक बुलाई गई है. गौरतलब है कि जिला हिसार के जाट धर्मशाला में शनिवार को हुई महापंचायत में परिवार ने फैसला लिया कि सोनाली फोगाट की विरासत अब उनकी बहन रुकेश पूनिया संभालेगी और सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने पंचायत में खड़े होकर यह घोषणा की.

बता दें की रुकेश पूनिया साल 2012 से ही सोनाली फोगाट के साथ बीजेपी पार्टी में रही हैं और लगातार सोनाली फोगाट के साथ कई प्रोग्राम में भी नजर आती रही हैं. रूकेश पुनिया खुद अपना एक बुटीक चलाती हैं और उनके पति अमन पुनिया प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं. रुकेश पूनिया सोनाली के काफ़ी ज्यादा करीबी थीं और मौत से पहले आखरी बार भी सोनाली फोगाट ने बहन रुकेश एवं अपने जीजा अमन पूनिया को खाना खाने के बाद तबीयत खराब होने की बात फ़ोन के द्वारा कही थी.

Also Read: इस नस्ल की गाय का घी बिक रहा 4500 रूपये किलो, अब सरकार बढ़ाएगी ज्यादा मुनाफा