सिरसा जिले में ढूकड़ा गांव के पास राजस्थान फीडर नहर टूटी, कई एकड़ फसलों में भरा पानी
Updated: Nov 1, 2022, 14:32 IST

The Chopal, Sirsa: हरियाणा से राजस्थान में पानी की सप्लाई देने वाली राजस्थान फीडर नहर सिरसा जिले के ढूकड़ा गांव के पास गुड़िया खेड़ा गांव की तरफ टूट गई है, जिसके कारण वहां नरमा की खड़ी फसलों में पानी भर गया है. नहर टूटने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.
अभी तक इतनी ही जानकारी प्राप्त हुई है जैसे ही ज्यादा जानकारी आएगी यहां अपडेट कर दी जाएगी, आर्टिकल रिफ्रेश कर लें
Also Read; कपास की आवक में कमी, भविष्य में कब तक आएगी नरमा-कपास में तेजी, जानें ताज़ा देशभर की रिपोर्ट