Rohtak Delhi Rapid Rail Corridor : हरियाणा से दिल्ली तक बनेगा रैपिड रेल कोरिडर, चंद मिनटों में पहुंचेंगे यात्री

   Follow Us On   follow Us on
Rohtak Delhi Rapid Rail Corridor

The Chopal

High Speed Rail Corridor : हरियाणा के लोगों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. जिसके बाद हरियाणा से दिल्ली जाने का रास्ता बेहद आसान और  सुविधाजनक हो जाएगा. इस कोरिडोर से दिल्ली और रोहतक के लोगों का आवागमन करने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा होगा. बता दें की दिल्ली, बहादुरगढ़, सांपला  और रोहतक के बीच यह रैपिड रेल कॉरिडोर बनेगा.

इस कॉरिडोर के तैयार होने के बाद 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रैन चल सकेगी. जानकारी बता दें कि रोहतक से वाया बहादुरगढ़ दिल्ली तक ज्यादातर रोहतक और बहादुरगढ़ के यात्री व्यवसाय के लिए लाखों की संख्या में दिल्ली और रोहतक के बीच आना-जाना करते है. आमतौर पर पहले उन्हें जाने के लिए देरी हो जाती थी. लेकिन अब इस कोरिडोर को बनने के बाद वह चंद मिनटों में दिल्ली पहुंच जाएंगे.

केंद्र सरकार ने 8 कॉरिडोर की पहचान की

दिल्ली-एनसीआर में हाई स्पीड आरआरटीएस लिंक (RTS Link) बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 8 कॉरिडोर की पहचान की है, इसमें पहले चरण में राजधानी दिल्ली से मेरठ, दिल्ली से अलवर व दिल्ली से पानीपत हैं, इन प्रोजेक्ट पर कार्य जारी है. कोरिडोर नई दिल्ली में सराय काले खां से शुरू होंगे व परिवहन के अन्य साधनों जैसे राजधानी दिल्ली मेट्रो रेल स्टेशनों, अंतर राज्यों बस टर्मिनलो, हवाई अड्डों व रेलवे स्टेशनों के साथ इकट्ठा होंगे. फिर अगले चरण में  दिल्ली-रोहतक और दिल्ली-पलवल, गाजियाबाद-खुर्जा, गाजियाबाद-हापुड़ व दिल्ली-बड़ौत शामिल हैं.

यात्री विमान जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे

 इन ट्रेन के शुरू होने के बाद यात्री विमान जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के अंतर्गत राजधानी दिल्ली से रोहतक तक बनने वाले रैपिड रेल कोरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बननी शुरू हो गई है. हरियाणा राज्य सरकार ने राजधानी ढिल्लो इलाके यातायात निगम की और से यह डीपीआर बनाने की कवायद शुरू की है.

BSNL ने दूसरी कंपनियों के छुड़ाए छक्के, 398 रुपये दे रहा यह खास फायदे