Yamunanagar News : नहर में नहाते हुए 4 युवक डूबे, एक का मिला शव, 2 की तलाश अभी जारी

The Chopal , Yamuna Nagar
Yamunanagar News : हरियाणा के जिले यमुनानगर के गांव जयधर के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर में नहाते वक्त गुरुवार दोपहर बाद 3 युवक डूब गए. छछरौली पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया. इस दौरान 1 युवक का शव बरामद किया गया. जबकि 2 युवकों की देर शाम तक पुलिस नहर में तलाश कर रही थी.

नहर में नहा रहे एक किशोर ने युवकों के डूबने की सूचना परिजनों व ग्रामीणों को दी. तीनों युवक गांव जयधर के रहने वाले हैं. युवकों की पहचान 30 वर्षीय साजिद, 25 वर्षीय मुस्तकीम, 20 वर्षीय नसीम उर्फ सिम्मी व 15 वर्षीय आमिर खान के रूप में हुई. साजिद, मुस्तकीम व नसीम गहरे पानी की तरफ चले गए. आमिर खान नहर के किनारे पर कम पानी में नहाने लगा.
गहराई में गए युवक कुछ देर मस्ती करते रहे, फिर एकदम से वह डूबने लगे. उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई. तभी आमिर की नजर उन पर पड़ी. आमिर ने जैसे ही देखा कि वे डूब गए हैं तो वह घबराकर घर की और भागा. उसने युवकों के डूबने की सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने पहले अपने स्तर पर नहर में उनकी तलाश की फिर पुलिस को सूचना दी. Yamunanagar News
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश की. काफी मशक्कत के बाद साजिद का शव बरामद किया गया. मुस्तकीम और नसीम की देर शाम तक नहर में तलाश की गई. परंतु उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. छछरौली थाना प्रभारी लज्जाराम ने बताया कि नहर से एक युवक का शव मिला है. 2 अन्य युवकों की तलाश की जा रही है.
ये पढ़े :-Farmer Protest : हाथ बांधकर संसद कूच करने की तैयारी में किसान , हिंसा न हो इसके ….