High Electricity Bill लॉकडाउन में बंद राइस मिल को बिजली विभाग ने भेजा 90 करोड़ का बिल

THE CHOPAL, SIRSA High Electricity Bill : हरियाणा मे बिजली विभाग की गड़बड़ियों के किस्से तो आप सुनते रहते है . लेकिन सिरसा के कालांवाली इलाके की एक राइस मिल को तकनीकी गड़बड़ी के चलते विभाग ने 90 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिल भेज दिया है. इतना भारी-भरकम बकाया देखकर राइस मिल संचालक के
   Follow Us On   follow Us on
High Electricity Bill लॉकडाउन में बंद राइस मिल को बिजली विभाग ने भेजा 90 करोड़ का बिल

THE CHOPAL, SIRSA 

High Electricity Bill : हरियाणा मे बिजली विभाग की गड़बड़ियों के किस्से तो आप सुनते रहते है . लेकिन सिरसा के कालांवाली इलाके की एक राइस मिल को तकनीकी गड़बड़ी के चलते विभाग ने 90 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिल भेज दिया है. इतना भारी-भरकम बकाया देखकर राइस मिल संचालक के भी होश उड़ गए हैं. क्योंकि राइस मिल लॉकडाउन के दोरान बंद पड़ी थी . राइस मिल के संचालक का कहना है कि आम तौर पर जहां 5-6 लाख का बिल आता था, और अबकी बार बिल 90.137 करोड़ रुपए का आया है.

High Electricity Bill लॉकडाउन में बंद राइस मिल को बिजली विभाग ने भेजा 90 करोड़ का बिल

जानकारी अनुसार बता दे कि यह पूरा मामला सिरसा के कालांवाली इलाके में चलने वाली गणेश राइस मिल का है. राइस मिल के संचालक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि भारी-भरकम बिजली बिल का ऐसा मामला पहली बार सामने आया है. उन्होंने कहा कि आम तौर पर मिल में जितनी बिजली खपत होती है, (High Electricity Bill)

उसके मद्देनजर 5 से 6 लाख रुपए के बीच में ही बिल आता है, लेकिन इस बार तो हद हो गई. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री चलने के दौरान इतना बिल आम बात है, लेकिन अभी जबकि कोरोना लॉकडाउन की वजह से काम-धंधा बंद है, फैक्ट्री भी बंद पड़ी है, ऐसे में 90 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिल समझ से परे है.

High Electricity Bill लॉकडाउन में बंद राइस मिल को बिजली विभाग ने भेजा 90 करोड़ का बिल

गड़बड़ी को जल्द किया जाएगा ठीक

बिजली विभाग मे 90 करोड़ रुपए से ज्यादा बिल भेजे जाने का मामला सामने आने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. जल्दी -जल्दी में इस भारी-भरकम बकाया राशि की जांच की गई तो पता चला कि सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से राइस मिल के ऊपर 90.137 करोड़ रुपए का बिल जेनरेट हो गया. सब डिविजनल ऑफिसर रवि कुमार ने ANI को बताया, कि नए सॉफ्टवेयर में आई गड़बड़ी की वजह से राइस मिल के ऊपर इतना बकाया बिल दिख रहा है. इस गड़बड़ी को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. बता दें यह गड़बड़ी सॉफ्टवेयर की कमी के कारण आई थी.

Hisar Accident News : शादी से वापस लौट रही गाड़ी का हुआ हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत बराती घायल