Agniveer Recruitment 2023: नौसेना के 1365 पदों के निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, पढ़ें जरूरी सूचना

Indian Navy Agniveer Recruitment 2023: इंडियन नैवी ने अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य अभ्यर्थी अग्निवीर की ऑफिशियल वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 मई से शुरू होंगे और 15 जून 2023 चलने वाले है.
नौसेना अग्निवीर के इस भर्ती में कुल 1638 पदों पर चयन किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि इस भर्ती में आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अच्छी तरह देख लें. आगे योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य संक्षिप्त डिटेल्स भी पढ़ सकते हैं.
चयन प्रक्रिया :
चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में अभ्यर्थियों की छंटनी ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा के जरिए होगा. इसके बाद दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और मेडिकल टेस्ट होगा. कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा.
आवेदन शुल्क :
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपए जमा कराने होंगे. साथ 18 फीसदी जीएसटी भी देना होगा. जीएसटी सभी प्रकार के भुगतान जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट्स या डेबिट/एटीएम कार्ड्स पर लगेगा.
आवेदन योग्यता :
इंडियन नैवी अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 10+2 परीक्षा मैथ्स और फिजिक्स के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से पास होना जरूरी है. इसके साथ ही 12वीं परीक्षा में केमिस्ट्री या बॉयोलॉजी या कम्प्यूटर साइंस में कोई एक विषय होना जरूरी है.
आयु सीमा - अभ्यर्थियों का जन्म 1 नवंबर 2002 से 30 अप्रैल 2006 के बीच जन्म होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Online Scam: Facebook पर भी धोखाधड़ी, इधर खोला लिंक उधर खाली हो गया बैंक खाता, ऐसे रहें सावधान