Commodity Prices: ग्वार और ग्वार गम भाव में आज बड़ा उल्टफेर, सप्ताह के पहले दिन बड़ी तेजी, ताज़ा अपडेट
Guar Rate Today: नमस्कार किसान भाइयों, ग्वार को लेकर आज वायदा बाजार में भारी उठापटक देखने को मिली है. ग्वार के भाव का इंतजार कर रहे किसानों को आज यह खबर पढ़ कर बड़ी राहत मिलेगी. वायदा बाजार में आज ग्वार गम और ग्वार सीड के भाव में बड़ी तेजी नजर आई है. पिछले सप्ताह भी ग्वार के भाव में तेजी नजर आई थी. लेकिन उसके अगले ही दिन ग्वार में गिरावट भी देखने को मिली थी. लेकिन आज सप्ताह के पहले ही दिन ग्वार में बंपर उछाल देखने को मिला है. इस आर्टिकल में आज वायदा बाजार किस रेट पर खुला है इस बारे में ताजा जानकारी आपको देंगे.
सबसे पहले यदि ग्वार गम की बात करें तो ग्वार गम ने आज 14178 का आंकड़ा कई सालों बाद छू लिया है. और लगभग 200 रूपये से ज्यादा की तेजी नजर आई है. बीते कई सालों बाद ग्वार में आज बड़ी तेजी देखने को मिली है.
वायदा बाजार में आज ग्वार सीड 6459 रुपए पर खुला है. फील्ड में भी आज मामूली तेजी नजर आई है. आमतौर पर इस सप्ताह के पहले दिन यदि कोई भी फसल में तेजी देखने को मिलती है तो इसका मतलब यह है माना जाता है कि इस सप्ताह इस फसल में तेजी बनी रहेगी.
वायदा बाजार में अरिंड आज 7262 रुपए पर खुला और इस में 92 की तेजी आज नजर आई है. इसमें भी कई दिनों से तेजी का घटनाक्रम जारी है.
जीरा के भाव में तेजी का रुख बरकरार है. वायदा बाजार में जीरा आज 33200 पर खुला और ₹135 की तेजी आज सुबह-सुबह नजर आई.
वायदा बाजार में धनिया आज 8418 पर खुला है. और इसमें ₹102 की तेजी नजर आई है.
वायदा बाजार में स्टील आज 49700 पर खुला और स्टील में ₹850 की तेजी देखी गई.
एमसीएक्स पर सोना 56542 पर खुला, और गोल्ड में ₹218 की तेजी दर्ज की गई. सोने में भी तेजी का रुख बना हुआ है.
एमसीएक्स पर चांदी आज 69965 पर खुली और चांदी में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई. चांदी में ₹589 की तेजी दिखी
एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 296.00 पर खुली. यहां भी तेजी बनी रही
एमसीएक्स एलुमिनियम 219.65 पर तेजी के साथ खुला.
Also Read: अब गूगल क्रोम में Passkeys से करें लॉगइन, दोबारा लॉगइन करने की जरूरत नहीं होगी