Cotton: नरमा भाव में आज बड़ी गिरावट, कई किसान 9000 पार के इंतजार में, जानिए मंडियो से ताज़ा बोली भाव अपडेट

Cotton Rate Today: आज फिर नरमा के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले सप्ताह नरमा कपास के भाव में तेजी दर्ज की गई थी. परंतु अब बीते सोमवार और आज मंगलवार को फिर से नरमा भाव में गिरावट देखने को मिली है. आज हम इस आर्टिकल में हरियाणा और राजस्थान की विभिन्न मंडियों में नरमा और कपास के ताज़ा बोली भाव की जानकारी आपको देंगे.
आज मंगलवार को हरियाणा की आदमपुर मंडी में नरमा 8531 रुपए प्रति किवंटल तक बिका है. आज इस मंडी में नरमा मंदा रहा
इसके अलावा पंजाब की अबोहर मंडी में आज नरमा के भाव 8490 रूपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है. और कपास का भाव 10220 प्रति क्विंटल रहा, यहां भी आज कीमतों में मंदी देखी गई.
वहीं हरियाणा की सिरसा जिला की मंडी में नरमा भाव 8490 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. इसके अलावा सिरसा मंडी में कपास का भाव 9961 रुपए प्रति क्विंटल रहा. बीते सप्ताह के मुकाबले यहां भी मंदी नजर आई.
हिसार जिले की बरवाला मंडी में नरमा 8307 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. यहां भी नरमा मंदा रहा.
राजस्थान की हनुमानगढ़ मंडी में नरमा भाव 8555 रुपए प्रति क्विंटल नजर आए. यहां भी मंदा बिका कॉटन,
राजस्थान के श्री विजयनगर मंडी में नरमा भाव 8700 प्रति क्विंटल बिका. किसान भाइयों को बता दें कि श्री विजयनगर मंडी में आज नरमा बोली का भाव टॉप देखा गया.
राजस्थान की रावतसर मंडी में नरमा का भाव 8600 प्रति क्विंटल नजर आया. यहां नरमा भाव में ज्यादा बड़ी गिरावट नजर नहीं आई.
हरियाणा की ऐलनाबाद मंडी में नरमा का भाव 8490 रुपए प्रति क्विंटल बिका.
वही, भट्टू मंडी में नरमा का भाव 8290 रुपए प्रति क्विंटल बिका. यहां भी भाव टूटा,
इसके अलावा संगरिया मंडी में आज नरमा के भाव 8386 रुपए प्रति क्विंटल रहे.
राजस्थान के गांव गंगा में नरमा आढ़त पर 8350 प्रति क्विंटल बिका. यहां भी भाव गिरे.
किसान भाइयों बता दें कि बीते दिनों में कोटन की आवक मंडियों में बेहतर कमजोर दिखाई दे रही है. लेकिन किसानों के पास नरमा स्टोर किया हुआ अभी भी बहुतायत में पड़ा हुआ है. काफी सारे किसान नरमा में 9000 प्रति क्विंटल भाव का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस भाव आते ही वह नरमा बेच देंगे.