कोटा मंडी भाव 23 नवंबर 2022: सरसों, सोयाबीन और लहसुन में तेजी, धान रहा मंदा
Kota Mandi bhav 23 November 2022: राजस्थान में कोटा जिले की भामाशाह मंडी आवक में लगातार तेजी बनी हुई है. कई बार तो आवक इतनी ज्यादा हो जाती है की नीलामी की जगह बंद करनी पड़ती है. वहीं मंडी से मिली जानकारी के मुताबिक आज करीब 1.50 लाख बोरी की आवक दर्ज की गई.
यदि जिंसो के भाव में तेजी-मंदी की बात की जाए तो धान सुगंधा और पूसा (1) में 50 रूपये की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा सोयाबीन 50, सरसों 100 रुपए प्रति क्विंटल भाव तेजी नज़र आई. लहसुन की आवक सामान्य नज़र आई और भाव की बात करें तो लहसुल बेस्ट 500 रुपए तेज रहा. लहसुन 500-7200 रुपए प्रति क्विंटल बिका
कोटा मंडी भाव ( रूपये प्रति किवंटल)
गेहूं मिल दड़ा 2425-2460, गेहूं एवरेज 2450-2525, बेस्ट टुकड़ी 2525-2550, सोयाबीन 4800-5700, सरसों 6000-6550, धान नया (1509) 2800-3150, धान सुगंधा 2700-2870, धान (1718) 2800-3351, धान (1121) 2800-3575, धान (पूसा वन) 2600-3300, मक्का लाल 1850-2150, मक्का सफेद 2300-2600, अलसी 5200-6200, तिल्ली 11000-13000, ग्वार 4500-5400, मैथी 4000-4800,
कलौंजी 9000-11800, जौ 2000-2400, ज्वार नई शंकर 2400-2700, बाजरा 1900-2000, मसूर 5000-6000, मूंगहरा 5000-6400, चना देशी नया बेस्ट 4200-4400, चना देशी मीडियम 4150-4270, चना पेप्सी 4000-4401, चना मौसमी 4100-4300, चना कांटा नया 4000-4200, उड़द एवरेज 4000-5500, उड़द बेस्ट 6000-6600, धनिया बादामी 9000-9800, ईगल 9800-10000, नया रंगदार 11500-12500
Also Read: FD Interest Rates: खुशखबरी!! यह बैंक FD वालों को दे रहा है 9% का इंटेरेस्ट, जानिए कैसे उठाएं फायदा
डिस्क्लेमर - दिए भाव मंडी से प्राप्त किए हुए हैं लेकिन आमतौर पर फसलों में 1-1 घंटे बाद ही उतार चढ़ाव आता रहता है. इसलिए किसान व्यापार अपने विवेक से करें