The Chopal

बिलाड़ा मंडी भाव 20 अप्रैल 2024 : जीरा फसल कम लेकर पहुंच रहें किसान, कमजोर भाव से घटी आवक

बिलाड़ा मंडी में इन दिनों आवक बेहद कमजोर है लगातार जीरा और सौंफ के भाव घटने से मंडी में किसान फसल लेकर कम ही पहुंच रहे.
   Follow Us On   follow Us on
बिलाड़ा मंडी भाव 20 अप्रैल 2024 : जीरा फसल कम लेकर पहुंच रहें किसान, कमजोर भाव से घटी आवक

Bilara Mandi bhav : बिलाड़ा मंडी में इन दोनों जीरा की आवक बेहद कमजोर रह रही है. इसका कारण है बताया जा रहा है कि जीरा की कीमतों में गिरावट होने के कारण आवक घटी है. पिछले सप्ताह जीरा की कीमतों में 1500 से लेकर 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक मंदी देखने को मिली. व्यापारियों के मुताबिक किसान मंडी में जीरा कम लेकर पहुंच रहे हैं. हालांकि सीजन के शुरुआत में किसान ट्रालियों को लेकर जीरा की फसल बेचने पहुंच रहे थे. लेकिन अब जीरा के भाव गिरने के बाद किसानों का उत्साह कमजोर देखने को मिल रहा है. आइये जानिए फसलों के भाव 

बिलाड़ा मंडी भाव

चना 5300 से 5700 रुपए प्रति क्विंटल, तिल  10000 से 12000 रुपए प्रति क्विंटल, गेहू  2400 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल, तारामीरा  4200 से 4450 रुपए प्रति क्विंटल, जौ 1500 से 1850 रुपए प्रति क्विंटल, मेथी 4700 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल, मोठ 4800 से 5700 रुपए प्रति क्विंटल, अरण्डी 4900 से 5425 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग  6300 से 8630 रुपए प्रति क्विंटल,

सौफ 6000 से 25000 रुपए प्रति क्विंटल, कपास 7100 से 7600 रुपए प्रति क्विंटल, ग्वार 4800 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल, जीरा 17500 से 25000 रुपए प्रति क्विंटल, ईसबगोल 8500 से 11500 रुपए प्रति क्विंटल, रायड़ा 4400 से 4840 रुपए प्रति क्विंटल, बाजरी 1900 से 2240 रुपए प्रति क्विंटल, सुवा  6800 से 8100 रुपए प्रति क्विंटल,

इससे लेख में हमने आपको बिलाड़ा मंडी के भाव बताए हैं, माल की क्वालिटी के हिसाब से शाम तक कीमतों में बदलाव हो सकता है. इसलिए शाम 6 बजे के बाद इन भावों को अपडेट किया जाएगा.

News Hub