The Chopal

Edible Oil: महंगाई से राहत! एक माह में सरसों व सोया तेल इतने सस्ते, फसलों के मंडी भाव से चिंता में किसान

   Follow Us On   follow Us on
Edible Oil Price

The Chopal, Mandi News: इस साल त्योहारी मौसम में भी देश में खाद्य तेलों की महंगाई से राहत मिल रही है। होली पर मांग में उछाल के बावजूद खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट भी दर्ज की गई है। खाद्य तेलों के सस्ते होने की वजह घरेलू तिलहन की पैदावार अधिक होना और विदेशी बाजार में इनके दाम घटना भी है। पिछले साल इन दिनों सरसों तेल 165 से 170 रुपए लीटर तक बिक रहा था, जो अब घटकर 135 से 140 रुपए लीटर तक बिक रहा है। इसी तरह, साल भर में रिफाइंड सोयाबीन तेल के दाम 140 से 145 रुपए से घटकर 115 से 120 रुपए लीटर रह गए है। महीने भर में सरसों तेल 10 % , सोयाबीन तेल 3 फीसदी सस्ता हुआ है। साल भर में आयातित तेलों में कच्चे पाम तेल के दाम करीब 30 % तक गिरकर 95 रुपए लीटर और आरबीडी पामोलीन के दाम करीब 25 फीसदी घटकर 100 रुपए प्रति लीटर रह गए हैं।

बंपर फसल से सस्ते हुए खाने के तेल

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता का कहना है कि खरीफ सीजन में सोयाबीन की पैदावार अधिक थी और अब रबी सीजन में सरसों का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है। लिहाजा तिलहन पैदावार बढ़ने से खाद्य तेलों की कीमतों में मंदी का माहौल बना हुआ है। होली पर खाद्य तेलों की मांग बढ़ने के बावजूद इनके भी दाम घट रहे हैं क्योंकि देश में तिलहन की बंपर पैदावार होने का अनुमान है और विदेशी बाजारों में भी खाद्य तेल सस्ते भी हैं।

विदेशी तेलों पर निर्भरता घटाने की भी जरूरत

गुप्ता का कहना है कि खाद्य तेलों के दाम काफी हद तक विदेशी बाजारों पर निर्भर भी रहते हैं, क्योंकि देश में बड़ी मात्रा में खाद्य तेल आयात भी किया जाता हैं। ब्राजील व अर्जेंटीना में सोयाबीन और मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन बढ़ने का भी अनुमान भी है, जिससे विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के दाम भी नरम पड़े हैं। इससे देश में आयातित तेल सस्ते भी हुए हैं।

सरसो खरीद पर किसानों को राहत, प्रति किसान ज्यादा खरीद करेगी सरकार, इस दिन होगी शुरू