The Chopal

Goat Farm Loan: अब बकरी पालन के लिए सरकार देगी 10 लाख तक का लोन, फटाफट यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

   Follow Us On   follow Us on
बकरी पालन के लिए सरकार देगी 10 लाख तक का लोन

THE CHOPAL : आप को बता दे की आज के वक्त में खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन का व्यवसाय करना भी काफी मुनाफेदार साबित भी बन गया है.आप को बता दे की मेरे जैसी युवा पीढ़ी को राज्य सरकार के माध्यम से बिजनेस करने का सुनहरा मौका भी  मिला है। आप को बता दे की अभी तक आपने अपनी आधी उम्र तो जॉब सर्च में लगा दी है। अब क्या आप अपनी बाकी बची उम्र भी इसी जॉब सर्च में लगाएंगे तो आप काफी पीछे रह जायेगे । आप भी पर्याप्त अध्ययन करें, कितना प्रतिस्पर्धा है, क्या आप उस प्रतियोगिता में जीवित रह पाएंगे, यदि आपको स्थायी रहना , तो वहां वापस जाएं, व्यवसाय करें, राज्य सरकार भी आपकी मदद करेगी। आप को बता दे की बकरी पालन के लिए सरकार की तरफ से लोन भी आपको मिलता हैं।

ALSO READ - Rajasthan Mausam: राजस्थान के इन जिलों में अगले 48 घंटे बदलेगा मौसम, जानें IMD का ताजा पूर्वानुमान 


बकरी पालन के लिए आवश्यक जमीन -

आप की जानकारी के लिए बता दे की शेड निर्माण क्षेत्र सहित 500 बकरियों को पालने के लिए आपको 10 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी । आपको बता दे की आप कम से कम बकरियों के साथ भी अपना बकरी फार्म शुरू कर सकते हैं , उदाहरण के लिए बात करे तो , 50 बकरियां के फार्म के लिए 1 एकड़ जमीन की जरूरत होती है। एक भेड़ फार्म की बजाए एक बकरी फार्म दस गुना ज्यादा लाभदायक साबित होता है|

बकरी पालन के लिए लोन कैसे मिलेगा -

अगर आप भी बकरी पालन का व्यवसाय शुरू भी करना चाहते है,तो आप की जानकारी के लिए आपको बता दें की बकरी पालन करने के लिए आपको लोन भी उपलब्ध कराया जाता है. आइए जाने ! बकरी पालन के लिए लोन पाने के लिए की संपूर्ण जानकारी…

आप को बता दे की यदि कोई किसान या बेरोजगार युवा बकरी फार्म करना चाहता है, तो इसके लिए आपको लोन एवं सरकार से अनुदान भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको को प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर यह जानकारी आपको देनी होगी कि वह किस जगह पर बकरी फार्म करना चाहता है. बकरी फार्म के लिए जमीन उसकी है या वह किराये पर लेकर फार्म शुरू करेगा. इसके अलावा आपको गोट फार्म के लिए कितनी भूमि का इस्तेमाल करेगा ।

ALSO READ - Mustard: देश के इस राज्य में 50 लाख टन सरसों के उत्पादन का पूर्वानुमान, सरसों का भाव MSP से ऊपर रहने के आसार

बकरी पालन के लिए नाबार्ड से मिलता हैं लोन - 

बकरी फार्म (Goat Farming) के लिए आपको नाबार्ड की तरफ से भी लोन उपलब्ध भी कराया जाता है. आपको बता दे की इस लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 15 वर्ष की अवधि निर्धारित भी की गई है. आप यह लोन आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक ही ले सकते हैं. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट भी  कर सकते हैं. इसके अलावा भी आप पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी विजिट कर सकते हैं.

बकरी फार्म के लिये आवश्यक दस्‍तावेज -

- आवास प्रमाण पत्र    
- आधार कार्ड    
- बैंक पासबुक    
- पैन कार्ड    पहचान पत्र
- फोटो    मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र
- भूमि मालिकाना  प्रमाणपत्र

ALSO READ - Rajasthan Weather Update: कई जिलों में पारा 6 डिग्री तक, IMD के अनुसार आगामी 48 घंटों में बदलेगा राजस्थान का मौसम