जयपुर मंडी भाव 23 जून 2023: चना और सरसों का भाव हुआ मजबूत, सरसों तेल भी तेज

Jaipur Mandi Bhav 23 June 2023: राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में दाल मिलों की लिवाली से चना मिल डिलीवरी 50 रुपए क्विंटल तेज हुआ. Jaipur Mandi Bhav जबकि घटे भावों पर मांग से सरसों मिल डिलीवरी 25 रुपए क्विंटल भी तेज हुई. इससे सरसों कच्ची घाणी तेल भी 100 रुपए क्विंटल चढ़ गया. लेकिन कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल और सोया रिफाइंड तेल नरम हो गया. कोटा सोया रिफाइंड तेल में 100 रुपए क्विंटल की गिरावट रही. दूसरी तरफ, सप्लाई बढ़ने से गेहूं के भाव घटाकर बोले गए. आइये जानें भाव,
जयपुर मंडी भाव 23 जून 2023
गेहूं मिल डिलीवरी 2325- 2330, गेहूं दड़ा 2300- 2325, मक्का लाल 2000- 2200, बाजरा 2100- 2300, ज्वार पीली 2600- 2700, नया जौ लूज 1600- 1800 रुपए प्रति क्विंटल.
दाल-दलहन का भाव,
मूंग मिल डिलीवरी 7500-8000, मोठ 6500- 7000, चौला 8000- 8500, उड़द 7500- 8000, चना जयपुर लाइन 5100- 5300, मूंग मोगर 10000- 10500, मूंग छिलका 9000- 9500, उड़द मोगर 10000- 10500, अरहर दाल 11000- 12200, चना दाल मीडियम 5700-5750, चना दाल बोल्ड 5950-6000 रुपए प्रति क्विंटल.
तेल-तिलहन का भाव,
सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 5300-5305, सरसों कच्ची घाणी तेल 9800, कांडला पोर्ट पाम 8150, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 9000, कोटा सोया रिफाइंड 9500, मूंगफली तेल बीकानेर 15500 रुपए प्रति क्विंटल.
ग्वार व ग्वारगम भाव
ग्वार जयपुर लाइन 5150-5200, ग्वारगम जोधपुर 10300 रुपए प्रति क्विंटल.
गुड़-चीनी का रेट: चीनी 3900-4050, गुड़ 3750-4300 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड.
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए : यहां पर दबाएं