मेड़ता मंडी भाव 27 जनवरी 2024 : मुंग, चमकी मुंग, सौफ, जीरा, ग्वार, ईसबगोल, सुवा, चना
Merta Mandi bhav 27 January 2024: गणतंत्र दिवस के अवकाश के बाद आज मेड़ता मंडी में कारोबार हुआ. आज शनिवार को हुए कारोबार के बाद कल फिर मंडी में अवकाश रहेगा. मेड़ता मंडी में ज्यादातर फसलों में आज किसी भी प्रकार का उतार चढ़ाव देखने को नजर नहीं आया. मेड़ता उद्योग एवं व्यापार संघ अध्यक्ष हस्तीमल दोषी ने जानकारी दी कि प्रदेश की विशिष्ट श्रेणी की मेड़ता कृषि उपज मंडी में गणतंत्र दिवस के मौके पर अवकाश रहा था. इस कारण ने कल अनाज की देरी बोली का काम नहीं हुआ. इस लेख में हम आपको मेड़ता मंडी के ताजा फसलों के भाव के बारे में रूबरू करवाएंगे. आइये जानें रेट
मेड़ता मंडी भाव 27 जनवरी 2024
मुंग 5500 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल, चमकी मुंग 8500 से 8800 रुपए प्रति क्विंटल, चना 5000 से 5400 रुपए प्रति क्विंटल, सुवा 7000 से 11700 रुपए प्रति क्विंटल, सौफ 7900 से 9300 रुपए प्रति क्विंटल, जीरा 24500 से 32500 रुपए प्रति क्विंटल, ग्वार 4550 से 5075 रुपए प्रति क्विंटल, ईसबगोल 12500 से 15000 रुपए प्रति क्विंटल, तारामीरा 4600 से 4900 रुपए प्रति क्विंटल, असालिया 9700 से 8500 रुपए प्रति क्विंटल, कपास 7100 रुपए प्रति क्विंटल,
Also Read : Chanakya Niti : यदि होना है जिंदगी में सफल तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं आएगी कोई परेशानी
डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल में दिए हुए भाव रोजाना मंडी द्वारा जारी डेली बुलेटिन से लिए गए हैं. दिए हुए भाव बिल्कुल सही और सटीक है.