The Chopal

Rajasthan Tower: राजस्थान में बिना मोबाइल नेटवर्क वाले इन 23 गावों में, सरकारी कंपनी BSNL अदा करेगी बड़ा रोल

   Follow Us On   follow Us on
बिना मोबाइल नेटवर्क वाले इन 23 गावों में, सरकारी कंपनी BSNL अदा करेगी बड़ा रोल

THE CHOPAL (Rajasthan) - राजस्थान के जयपुर जिले में लगभग आज भी तमाम गांव ऐसे भी हैं, जहां 4-जी नेटवर्क भो उपलब्ध नहीं है। आपको बता दे की लेकिन अब इन गांवों में भी जल्द ही मोबाइल टॉवर लगने के बाद 4-जी कनेक्टिविटी मिल भी सकेगी। आपको बता दे की जयपुर सहित राजस्थान में मोबाइल नेटवर्क से वंचित गांवों में पहली बार अब स्वदेशी तकनीक के माध्यम से मोबाइल टॉवर लगाने की योजना भी है। भारत की केंद्र सरकार ने सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL को जिले में स्वदेशी 4जी टावर लगाने के निर्देश अब दिए गए हैं। ये सभी टॉवर इसी साल लगाए जाने प्रस्तावित भी है.

ALSO READ - mustard - सरसों की फसल ने करवाई बल्ले-बल्ले, कमा लेगें अच्छा खासा पैसा, जाने अपडेट

यूनिवर्सल ऑब्लिगेशन फंड -

इसके लिए भारत की केंद्र सरकार के यूनिवर्सल ऑब्लिगेशन फंड से सहायता भी दी प्रदान की जाएगी. 4जी टॉवर पर अब पूरी तरह स्वदेशी 4जी उपकरण स्थापित भी होंगे.जिसे भविष्य में आसानी से 5जी में भी अपग्रेड भी किया जा सकेगा। आपको बता दे की टॉवर की जमीन पर पावर बैकअप के लिए सोलर सिस्टम व हाई कैपेसिटी बैटरी भी लगाई जाएगी। जिससे बिना कीसी रुकावट बिजली सप्लाई उपलब्ध भी रहेगी। 

ALSO READ - राजस्थान रोडवेज की तरफ से स्कूली विद्यार्थियों के बड़ी घोषणा, एक अप्रेल से लागू होगी

भौगोलिक परिस्थितियों -

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के अनुसार विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच आज भी तमाम ऐसे गांव मोजूद जहां पर 4-जी नेटवर्क उपलब्ध भी नहीं है। आपको बता दे की जयपुर जिले में फागी तहसील के गांव देवनगर एवं सवाई जयसिंहपुरा में चाकसू तहसील के गांव मोहम्मदपुरा एवं सावलिया में, विराटनगर तहसील के गांव बिहाजर में, जमवारामगढ़ तहसील के गांव दन्तालागुजरान एवं भीमावास में शाहपुरा तहसील के गांव कुम्भावास, लाडपुरा एवं छारसा में,कोटपूतली तहसील के गांव हसनपुरा , कोटखावदा तहसील के गांव केशोपुरा एवं फुलेरा तहसील के गांव डोईपुरा  में भूमि का आवंटन किया गया है. वहीं,विराटनगर तहसील के गांव कुराड़ा , कैमरिया, सिंतोषसिंहपुरा,पावटा तहसील के गांव आदर्शनगर , कराठ, दौलापुरा, मठकुण्डाल, चेचावाला एवं धोलीकोठी और चौमूं तहसील के गांव कालाडेरा में भी मोबाइल टावर्स की स्थापना के लिए भूमि का फ्री में आवंटन भी किया गया है। 

ALSO READ - Rajasthan: राजस्थान की भरतपुर मंडी में अधिक रेटों के चलते पड़ोसी जिलों से सरसो की बंपर आवक, जानें आज का भाव