The Chopal

राजस्थान के इस जिले की गोशाला में बन रहा नई तरह का अलग- अलग फ्लेवर वाला गोमूत्र, पढ़ें पूरी खबर

   Follow Us On   follow Us on
Flavored cow urine, flavored cow urine, mango cow urine, orange cow urine, strawberry cow urine, pineapple cow urine, benefits of cow urine, how to drink cow urine, treatment with cow urine, agriculture news, farmer news, dr rakesh agarwal, sanjivaniras, gaumutra, gomutra,फ्लेवर्ड गोमूत्र, स्वाद वाले गोमूत्र, मैंगो गोमूत्र, ऑरेंज गोमूत्र, स्ट्रॉबेरी गोमूत्र, पाइनएप्पल गोमूत्र, गोमूत्र के फायदे, कैसे पिएं गोमूत्र, गोमूत्र से इलाज, एग्रीकल्चर न्यूज, किसान न्यूज, डॉ राकेश अग्रवाल, संजीवनी रस

The Chopal, जयपुर: गोमूत्र (Cow Urine) बीते कुछ सालों से अधिक चर्चा में है, हालांकि इसका उपयोग औषधीय के रूप में आयुर्वेद में सदियों से होता आ रहा है. आयुर्वेद की मानें तो कई गंभीर बीमारियों में भी इसके सेवन से फायदा भी होता है. भारत सहित पूरी दुनिया में ऐसे लाखों लोग हैं जो इसका सेवन भी करते हैं. लेकिन कुछ लोग इसके स्वाद और इसकी बदबू की वजह से चाह कर भी इसे पी भी नहीं पाते.

अब उन्हीं लोगों की सुविधा के लिए वैज्ञानिकों ने फ्लेवर्ड गोमूत्र की खोज भी अब की है. यानी अब गोमूत्र आपको अलग-अलग तरह के स्वाद में उपलब्ध भी अब होगा. अगर आपको ऑरेंज भी पसंद है तो गोमूत्र इस फ्लेवर में मिल जाएगा, अगर आपको मैंगो पसंद है तो गोमूत्र इस फ्लेवर में उपलब्ध होगा और अगर आप पाइनएप्पल के शौकीन हैं तो आपको गोमूत्र इस स्वाद में भी मिल जाएगा. यानी अब आप खट्टा, मीठा, नमकीन जिस स्वाद और गंध में चाहेंगे आपको गोमूत्र मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: जयपुर मंडी भाव 18 मई 2023: गेहूं, मक्का, बाजरा, ज्वार, जौ, मूंग, मोठ, उड़द, चना समेत सभी फसलों का भाव 

जानें किसने बनाया फ्लेवर्ड गोमूत्र?

ये बड़ी खोज की है, IIT मुंबई से पीएचडी कर चुके डॉक्टर राकेश चंद्र अग्रवाल ने. उन्होंने इस फ्लेवर्ड गोमूत्र को  नाम दिया है संजीवनी रस. इस खोज के बाद वह अब पूरे भारत में मौजूद अलग अलग प्रयोग शालाओं में इसे बनाने की लोगों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. डॉ. राकेश इसे लेकर काफी लंबे समय से रिसर्च कर रहे थे और अंत में उन्हें सफलता मिल भी गई. डॉ. राकेश मानते हैं कि गोमूत्र में कई तरह के एंजाइम्स और न्यूट्रिएंट्स उपलब्ध होते हैं जो हमारे शरीर को कई तरह की गंभीर बीमारियों से बचाते भी हैं, इसलिए उन्होंने फैसला किया कि अब वह फ्लेवर्ड गोमूत्र बना कर इसे घर घर तक इसको पहुंचा देंगे.

यह भी पढ़ें: सिवानी मंडी भाव 18 मई 2023: चना, सरसों, मोठ, मूंग, जौ, ग्वार, बाजरा इत्यादि फसल भाव 

इतने फ्लेवर में आ रहा है ये संजीवनी रस

देश के मीडिया में छपी खबरों की मानें तो यह फ्लेवर्ड गोमूत्र फिलहाल 6 तरह के अलग अलग स्वाद में उपलब्ध भी है. इसमें मैंगो, ऑरेंज, पाइनएप्पल, स्ट्रॉबेरी, पान और मिक्स फ्लेवर भी है. इसे बनाने के लिए फूड ग्रेड कलर और एसेंस का इस्तेमाल भी किया जाता है. फिलहाल ये कोटा के 6 गोशालाओं में तैयार हो रहा है. लेकिव धीरे धीरे इसे बड़े स्केल पर तैयार करने का भी प्लान भी है. अगर आप भी इस तरह का फ्लेवर्ड गोमूत्र चाहते हैं तो आपको एक लीटर के लिए कम से कम 200 रुपये खर्च तक करने होंगे.

यह भी पढ़ें: Cheapest AC: कीमत देख दंग रह जायेंगे, कम रेट पर मिल रही ये AC, लोग लपक रहे मौका