The Chopal

अब इस राज्य के धान उत्पादक किसान मालामाल, खातों में पहुंचे 11158 करोड़ रुपये

   Follow Us On   follow Us on
agriculture news, agriculture news in india, paddy farmers, Paddy purchase"

The Chopal: देश में MSP पर धान की खरीद किसानों से जारी है। इस बार चावल का अच्छा उत्पादन भी बताया जा रहा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में किसानों से लगातार धान की खरीदी के बाद करीब 55 लाख मीट्रिक टन हुई है। इसके एवज में राज्य के 13 लाख 98 हजार किसानों को 11,158 करोड़ रुपये का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत सरकार द्वारा किया गया है. जबकि, इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों से 110 लाख मीट्रक टन धान खरीदने का लक्ष्य भी रखा गया है. और खास बात यह है कि प्रदेश में बीते एक नवंबर से धान की खरीदी चल रही है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की देख-रेख में धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव भी साथ में जारी है. अब तक 40 लाख 11 हजार मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ भी जारी किया गया है, जिसके एवज में मिलर्स द्वारा 31 लाख 71 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव भी किया जा चुका है. खाद्य विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि इस साल राज्य में 25.92 लाख किसानों का पंजीयन भी हुआ है, जिसमें करीब 2.26 लाख नये किसान भी शामिल हैं.

राज्य में अवैध परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर माल वाहकों की चेकिंग

वहीं, राज्य में धान खरीदी के लिए 2594 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं. सामान्य धान 2040 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान 2060 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सरकार द्वारा खरीदा जा रहा है. राज्य में धान खरीदी की व्यवस्था पर कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है. सीमावर्ती राज्यों से धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर माल वाहकों की चेकिंग भी की जा रही है.

सरकार टोकन तुंहर हाथ एप के जरिये 19,481 टोकन ऑनलाइन जारी 

कृषि अधिकारियों ने बताया कि आज 16 दिसम्बर को करीब 48 हजार किसानों से करीब 2 लाख 04 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. इसके अलावा ऑनलाइन प्राप्त टोकन के जरिए किसानों से 53 हजार 270 टन धान की भी खरीदी भी हुई है. आगामी दिवस की धान खरीदी के लिए 70,356 टोकन तथा टोकन तुंहर हाथ एप के जरिये 19,481 टोकन ऑनलाइन सरकार द्वारा जारी किए गए हैं. बता दें कि बीते महीने खाद्य सचिव वर्मा ने बताया था कि पंजीकृत किसानों के धान का रकबा बढ़कर 30.44 लाख हेक्टेयर तक हो गया है.

खेतीबाड़ी से जुड़ी और खबरों के लिए यहाँ टच करें