The Chopal

इस राज्य सरकार का शानदार प्लान, 3 नई डेयरी कंपनिया लगाएगी प्लांट, सीधे 1.50 लाख महिला पशुपालकों को मिलेगा लाभ

   Follow Us On   follow Us on
rr

Dairy Farming: राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज (NDS) ने यह कहा कि वह महिलाओं के स्वामित्व वाली 3 दूध उत्पादक कंपनियां स्थापित करने में UP सरकार की मदद भी कर रही है। आपको बता दे की UP देश का दूसरा सबसे बड़ा दूध उत्पादक राज्य भी है. राज्य सरकार करीब 200 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ बजट साल 2021-22 में शुरू की गई राज्य की महिला सामर्थ्य योजना (MSY) के माध्यम से महिलाओं के स्वामित्व वाले उद्यमों को ज्यादा बढ़ावा भी दे रही है.

ये भी पढ़ें - Business Idea :अब खत्म होगी नौकरी की टेंशन, मात्र 10000 रुपए से शुरू करे ये शानदार बिजनेस 

NDS ने एक बयान के मुताबिक वह UP राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तहत  संचालित परियोजना को तकनीकी सहायता भी दे रही है। आपको बता दे की UPSRLM और NDS के बीच हुए एक सहयोगी समझौते के माध्यम से , 3 महिला दुग्ध उत्पादक कंपनियों को शामिल भी किया गया है. ये 3 महिला दुग्ध उत्पादक कंपनियां हैं- श्री बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक कम्पनी (गोरखपुर), सामर्थ्य दुग्ध उत्पादक कंपनी (रायबरेली), और श्रीजनी दुग्ध उत्पादक कंपनी (बरेली).

ये भी पढ़ें - Gold Price: आसमान से औंधे मुंह गिरे GOLD-चांदी के भाव, जाने आज के ताज़ा रेट

NDS के अनुसार कंपनियां एक साथ 17 जिलों के 2,800 से ज्यादा गांवों से करीब 1.50 लाख महिला डेयरी किसानों का पंजीकरण करेंगी और संचालन के पांचवें साल  तक प्रतिदिन करीब 7 लाख लीटर से ज्यादा दूध भी खरीदेंगी। UPSRLM के निदेशक सी इंदुमती ने कहा कि एनडीएस की विशेषज्ञता का उपयोग करने का मकसद उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना और उनके परिवारों के जीवन स्तर को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि एमएसवाई उत्तर प्रदेश सरकार की अग्रणी योजना है और अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है.