The Chopal

खुशखबरी! नैनो यूरिया के छिड़काव पर सरकार देगी पूरे 20 हजार का इनाम, किसान करें बस ये छोटा सा काम

अगर आप भी अच्छी पैदावार के लिए अपने खेतों यूरिया के छिड़काव के साथ सेल्फी लेते है तो आपको 20 हजार रुपये जीतने का अच्छा मौका मिलेगा। आइए जाने अपडेट
   Follow Us On   follow Us on
 नैनो यूरिया के छिड़काव पर सरकार देगी पूरे 20 हजार का इनाम

 THE CHOPAL - आप को बता दे की अगर आप भी बढ़िया पैदावार के लिए अपने खेत में नैनो यूरिया का उपयोग करते हैं तो सरकार की तरफ़ से आपके लिए बहुत बड़ी अपडेट आई है. आप को बता दे की इसके तहत जो किसान नैनो यूरिया (Nano Urea) के साथ अपनी सेल्फ़ी लेकर अपलोड करेगा उसे 500 से लेकर 2500 रूपये तक का नक़द ईनाम भी दिया जाएगा. आप कि जानकारी के लिए बता दे की सरकार की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट MyGov.in के ज़रिये ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी गई. ट्वीट मेंयह लिखा गया है कि,“एक सेल्फ़ी के साथ ईको-फ़्रेंडली नैनो यूरिया को प्रमोट करें और 2500 रुपये तक का नगद इनाम जीतें.

ALSO READ - Property News: भारत देश के इन 8 राज्यों में जमीन खरीद पर रोक, वजह कर देगी आपको हैरान

ऐसे करें अप्लाई, इतना मिलेगा ईनाम -


इस कॉम्पिटिशन में आप  www.mygov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हिस्सा ले सकते हैं। इसके बाद विजेताओं के नाम भी घोषित होंगे. आप को बता दे की अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले www.mygov.in पर जाना होगा. इसके बाद कोई भी किसान या आम नागरिक साइट पर लॉग इन करके गाइडलाइन्स के अनुसार अपनी सेल्फ़ी अपलोड कर सकता है. प्रतिभागी अपने राज्य का नाम लिखना न भूलें.


- इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2500 रुपये का नक़द ईनाम दिया जाएगा

- द्वितीय पुरस्कार जीतने वाले को 1500 रुपये नकद

- तीसरा पुरस्कार जीतने वाले को 1000 रुपये नक़द

- इनके अलावा 5 प्रतिभागियों को 500-500 रुपये का नक़द ईनाम दिया जाएगा.

डॉक्यूमेंट्री कॉम्पिटिशन -


आप को बता दे की सेल्फ़ी के साथ डॉक्यूमेंट्री कॉम्पिटिशन भी है.जानकारी के लिए बता दे की इस प्रतियोगिता के तहत आपको नैनो यूरिया की उपयोगिता पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाकर www.mygov.in साइट पर अपलोड करनी होगी. इस प्रतियोगिता के तहत प्रथम स्थान 20000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 10000 रुपये और तीसरा पुरस्कार5000 रुपये कैश है. दोनों प्रतियोगिताओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए static.mygov.in पर जाकर विज़िट कर सकते हैं.  

ALSO READ - राजस्‍थान के पेंशनधारको को गहलोत सरकार की तरफ से बड़ी सौगात, अब बिना झंझट मिलेगी पेंशन