The Chopal

राजस्‍थान के पेंशनधारको को गहलोत सरकार की तरफ से बड़ी सौगात, अब बिना झंझट मिलेगी पेंशन

   Follow Us On   follow Us on
राजस्‍थान के पेंशनधारको को गहलोत सरकार की तरफ से बड़ी सौगात

THE CHOPAL (जयपुर) - आप को बता दे की सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग समाज के अति वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हमेशा से ही काम करता आ रहा है. आप की जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान में इसी कड़ी में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को अब घर बैठे वार्षिक सत्यापन किए जाने के लिए RAJSSP मोबाइल एप को लॉन्च कर दिया गया हैं।  किया गया है. आप को बता दे की राजस्थान अब सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के लिए यह सुविधा प्रदान करने वाला भारत भर में पहला राज्य बन गया हैं। इससे लगभग 94 लाख पेंशनर्स को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। 

ALSO READ - Goat Farm Loan: अब बकरी पालन के लिए सरकार देगी 10 लाख तक का लोन, फटाफट यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

मोबाइल एप के जरिए अब किसी भी एंड्रॉयड फोन से पेंशनर अपने घर बैठे ही वार्षिक सत्यापन कर सकेगे . आप को बता दे की इसके लिए पेंशनर को कहीं जाने की अब जरूरत नहीं होगी। सबसे अहम बात तो यह है कि यह सुविधा पूरी तरह से फ्री होगी. आपको इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्‍क नहीं चुकाना पड़ेगा. एप्प के जरिए से लाभार्थियों के आधार डाटा आधारित Face recognition तकनीक का प्रयोग करते हुए पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन कर दिया जाएगा। आप को बता दे की  अभी प्रथम चरण में इसमें पेंशनर्स कोअपने घर बैठे मोबाइल ऐप के जरिए वार्षिक सत्यापन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. साथ में वह अपनी एलिजिबिलिटी को भी देख सकता है और अपना पेंशन लेजर भी. बता दे की इसके बाद द्वितीय चरण में इसमें घर से ही अपना आवेदन करने की सुविधा भी प्रदान होगी।  


मोबाइल पर इन्स्टाल हो जाएगा एप्प -

शासन सचिव डॉ समित शर्मा के अनुसार RAJSSP मोबाइल एप्प के साथ-साथ Face RD App को किसी भी एन्ड्राइड मोबाइल पर आसानी के साथ इन्स्टाल किया जा सकता हैं।  इसके जरिए आप से सर्वप्रथम मोबाइल धारक को स्वयं का मोबाइल नम्बर डालकर आपके मोबाइल नंबर पर आए  OTP (ओ.टी.पी.) का सत्यापित करना होगा. इसके बाद मे पेंशनर का पीपीओ नम्बर एप्प में एन्टर करना होगा, इसके बाद में पेंशनर का नाम, पिता/पति का नाम, योजना का नाम, आधार नम्बर आदि सब कुछ प्रदर्शित करना होगा. आप को बता दे की Face Capture पर क्लिक करने के बाद में मोबाइल के आगे अथवा पीछे वाले कैमरे के द्वारा पेंशनर का लाइव फोटो को कैप्चर भी करना होगा. फोटो कैप्चर करते वक्त पेंशनर को स्वयं की आंखे टिमटिमानी भी होगी.

ALSO READ - Rajasthan Mausam: राजस्थान के इन जिलों में अगले 48 घंटे बदलेगा मौसम, जानें IMD का ताजा पूर्वानुमान


वृद्ध और मोतियाबिन्द मरीजों को लग सकता है अभी समय - 

आप की जानकारी के लिए बता दे की पेंशनर के अधिक वृद्ध होने अथवा मोतियाबिन्द का आपरेशन करवाने की अवस्था में  पेंशनर्स को इस एप्प के जरिए से सत्यापन के दौरान कुछ ज्यादा वक्त भी लग सकता है.सरकार से यह उम्मीद की जानी चाहिए  इस पहल के बाद में अब पेंशन धारकों को समय रहते ही पेंशन मिल पाएगी, जिसकी मदद से वह समयानुसार पेंशन का इस्तेमाल भी कर सकेंगे.

ALSO READ - Property News: भारत देश के इन 8 राज्यों में जमीन खरीद पर रोक, वजह कर देगी आपको हैरान