अब बंजर जमीन के मालिकों की होगी अब बल्ले-बल्ले, कमाएं शानदार मुनाफा
THE CHOPAL - भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां पर भूजल संकट से गुजर भी रहे हैं। ज्यादा रासायनिक उर्वरक व कीटनाशकों के इस्तेमाल से खेतों की पैदावार में बहुत तेजी से गिरावट भी आई है। आपको बता दे की पैदावार गिरते ही किसानों का मुनाफा भी गिरने भी लगा है। ऐसे में किसान अपनी बंजर भूमि पर कीकर के पेड़ों की खेती कर बहुत बढ़िया मुनाफा भी कमा सकते हैं.
ALSO READ - PNB बैंक ग्राहको को बहुत बड़ा झटका, पैसे न निकलने पर भी देना होगा चार्ज
सिर्फ 5-6 वर्ष में बंपर मुनाफा -
आपको बता दे की कीकर की खेती शुष्क और अर्ध-शुष्क इलाकों के लिए बहुत ज्यादा उपयुक्त भी मानी जाती हैं। कीकर की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतीली व और दोमट मिट्टी बहुत बेहतर मानी भी जाती है। ज्यादा तापमान में ये पेड़ अच्छी प्रकार से विकास भी करता है। बता दे की इसके अलावा कीकर का पेड़ अपने औषधीय गुणों के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध भी माना जाता है। मात्र 5 से 6 वर्ष में किसान इस पेड़ की कमाई से लाखों का मुनाफा कमा भी सकता है। कीकर के पेड़ के बीज आप पेड़ों से ले भी सकते हैं। इसके अलावा आप किसी बढ़िया नर्सरी से भी कीकर बीज को खरीद भी सकते हैं।
ALSO READ - Rajatsathan News: सरकारी कामों के निजीकरण को लेकर भाजपा ने गहलोत को घेरा, दिया ये बड़ा ब्यान
औषधीयों गुणों -
कीकर के पेड़ में बहुत सारे औषधीय गुण भी होते हैं। कई प्रकार की बीमारियों में इसकी छाल और पत्तियों का काफी ज्यादा इस्तेमाल भी किया जाता है। बता दे की कीकर पत्तियां, छाल और फली एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी यौगिकों और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से काफी ज्यादा मात्रा से भरपूर भी है। विशेषज्ञों के अनुसार बुखार,दस्त,मधुमेह और अन्य कई सारी स्वास्थ्य समस्याओं में इसका उपयोग काफी ज्यादा फायदेमंद साबित भी हो सकता है।
