The Chopal

Success Story: राजस्थान के भरतपुर जिले में किसानों की मिर्च खेती से चमकी किस्मत, कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

   Follow Us On   follow Us on
भरतपुर जिले में किसानों की मिर्च खेती से चमकी किस्मत,

THE CHOPAL (भरतपुर) - आज के महगाई के इस दौर में किसान अपनी आमदनी को दोगुना करने के लिए अब परंपरागत खेती की बजाय नगदी फसल को काफी ज्यादा बढ़ावा भी दे रहे है। आपको बता दे की राजस्थान के भरतपुर जिले मे स्थित भुसावर इलाके के किसान जो मिर्च की फसल से अच्छा खासा  मुनाफा भी कमा रहे है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण अंचल में मिर्च की फसल काफी बड़ी तादाद में की जा रही है। बता दे की यहां के किसान अपनी कई किस्मों की मिर्च की पौध तैयार करके उसी की खेती कर रहे है। आपको बता दे कि इस खेती में बंपर उत्पादन और दोगुनी आय के लिए किसान रासायनिक खाद की बजाय अब जैविक खाद का प्रयोग भी करते हैं। किसानों के अनुसार इस इलाके में अचार के बहुत बड़े कारखाने होने से मिर्ची सीधे खेत से ही सेल हो जाती है। बता दे की बाहर की कंपनियों भी यहां के मिर्ची की एडवांस बुकिंग कर मगवाई जा रही है। आपको बता दे की मिर्ची की एक फसल से किसान प्रति माह एक से 5 लाख रुपए तक मोटी कमाई भी कर रहा है.

ALSO READ - MSP: सरसों को लेकर राजस्थान किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, MSP से ज्यादा रेट पर सरकार करेगी खरीद

मिर्च की खेती -

किसान जमुना लाल मीणा के अनुसार हमारे इलाके के आसपास किसान कई सालों से पारंपरिक खेती करते भी चले आ रहे हैं .लेकिन इस खेती से किसान की आय पर किसी प्रकार का असर भी नहीं पड़ रहा था। इस इलाके के लोगों ने अपनी आपसी सलाह पर मिर्च की खेती करने का विचार किया। किसानों ने स्वयं कई तरह की मिर्च की किस्में जिसमे मेघना ,काशी,गंतूरी ,जवा,अर्का सुर्ख आदि की पौध तैयार कर खेती की शुरुआत भी की। बता दे की इस खेती में दोगुना फायदा और बंपर उत्पादन के लिए रासायनिक खाद के की जगह अब जैविक खाद का प्रयोग भी कर रहे है। 

ALSO READ - जयपुर: मोटे अनाज को लेकर राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खबर, गहलोत सरकार के इस कदम अब रेट में होगी बढ़ोतरी