The Chopal

राजस्थान में नए 19 जिले बनाने की घोषणा, सीकर होगा नया संभाग, पढ़िए सभी के नाम

   Follow Us On   follow Us on
Rajasthan

Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की। अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, कुचामनसिटी, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल,नीमकाथाना, फलौदी,सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा-भीलवाड़ा नए जिले बनेंगे। नए संभाग- बांसवाड़ा, पाली, सीकर

ये हुई घोषणाएं

राजस्थान में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया है. नए जिलों के बाद अब राज्य में 52 जिले होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है. राजस्थान में जिन नए जिलों की घोषणा की गई है. उनमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगानगर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, केकड़ी, जोधपुर उत्तर, जोधपुर पूर्व, कोटपूतली, खेरतल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर, शाहपुरा हैं.

प्रदेश में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. इसका वितरण रक्षाबंधन से शुरु होगा. पहले चरण में चिरंजीवी परिवारों की 10वीं 12वीं छात्राओं को, विधवा महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे.

कर्मचारियों को बड़ी सौगात- मार्च 2023 से कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही समस्त पेंशन परिलाभों की घोषणा होगी. 

चिरंजीवी योजना के तहत 30 मार्च से ही प्रदेश में 25 लाख तक मुफ्त ईलाज की योजना शुरू होगी.

कामर्स और राजस्थान कॉलेज में पचास पचास करोड़ के निर्माण कार्य

कई नए राजकीय कॉलेजों की घोषणा, नावां में विधि कॉलेज

संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक का पद , चूरू में स्पोर्टस स्कूल

75 करोड़ की लागत से एसएमएस मेडिकल कॉलेज में पार्किग निर्माण

महिलाओं के लिए बाजारों में पांच सौ सुलभ शौचालय

ढाई सौ की आबादी वाले गांवों पर डामर सडक

स्टेट टोल पर फास्ट ट्रेक

Also Read: Success Story: राजस्थान के भरतपुर जिले में किसानों की मिर्च खेती से चमकी किस्मत, कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप