The Chopal

Rajasthan Mausam: राजस्थान में बदली मौसम की फिजा, इन जिलों में आगामी 48 घंटो में बारिश अलर्ट जारी

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में बदली मौसम की फिजा

THE CHOPAL: राजस्थान में शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू भी हो गया है। रविवार को भी राजधानी में बादलवाई भी रही। चक्रवाती तूफान मोखा ने हवाओं का रूख प्रभावित भी किया है। इसकी वजह से शनिवार को शेखावाटी और बीकानेर में तेजी से मौसम के मिजाज ने पलटा भी खाया। यहां 4 बजे के आसपास तूफानी बरसात भी हुई। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से हल्की बूंदाबांदी और आंधी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें - सरसों खरीद को लेकर किसानों व पुलिस की बीच झड़प, जानें क्या है माजरा

मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों  के लिए अलर्ट जारी करते हुए यह बताया है कि बरसात  के साथ आंधी चलने की संभावना भी है। इससे तापमान में भी मामूली गिरावट भी आएगी। इस वक्त पाकिस्तान से आ रही हवाओं कि वजह से मौसम का पूरा रूख बदला भी हुआ था। तीन माह से गर्मी में सर्दी का एहसास कराने वाले पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही पूरा राजस्थान का असली मौसम दिखाई भी दिया।

अलर्ट -

जैसलमेर, करौली, जयपुर , चूरू, बीकानेर ,नागौर, दौसा,  जिलों और आसपास के इलाकों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी अपेक्षित हवा की गति 25-35Kmph के साथ हल्की बरसात होने की संभावना भी है ।

48 घंटे में बदल जाएगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 3-4 दिन राजस्थान के कई इलाकों में मौसम बदल भी जाएगा। 48 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट भी आएगी। इस दौरान 40 से 50 KM प्रतिघंटा की गति से आंधी भी चलेगी.

Also Read: Tina Dabi Marksheet: IAS टीना डाबी की मार्कशीट हुई इंटरनेट पर वायरल, जानिए कितने मिले अंक