Rajasthan Teacher Bharti: राजस्थान शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन का मिला एक और मौका, 9712 पदों पर आवेदन की बढ़ी अंतिम तारीख
THE CHOPAL (Recruitment 2023) - राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए अब आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा भी दी है। इससे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की आखरी तिथि 1 मार्च 2023 थी जिसे आगे बढ़ाकर 16 MARCH 2023 कर दिया गया है। बता दे की उम्मीदवार जो राजस्थान असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अब तक आवेदन भी नहीं किया है, वे इस लिंक recruitment.rajasthan.gov.in के माध्यम अप्लाई कर सकते हैं.
ALSO READ - LPG Price - होली से पहले आम आदमी पर फूटा महंगाई बम, महंगा घरेलू गैस सिलेंडर, जाने ताज़ा रेट
Teacher Bharti के जरूरी तिथियां -
आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 31 JAN. 2023
आवेदन करने की आखरी तिथि: 16 MARCH. 2023
Teacher Bharti 2023 के लिए यह से करें आवेदन -
बता दे की आप राजस्थान राज्य भर्ती पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर भर्ती अनुभाग पर जाएं। बता दे की उस लिंक पर क्लिक करें, जहां “सहायक शिक्षक, स्तर – I और सहायक शिक्षक स्तर – II संविदात्मक भर्ती, 2023” लिखा आप को मिलेगा। अप्लाई नाउ पर जाकर क्लिक करें और SSOID/यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से अप्लाई करें.
ALSO READ - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस FD में निवेश पर बड़ा रिटर्न, लोगो में पैसा लगाने की मची होड़
कुल पदों की संख्या -
बता दे इस साल राजस्थान सहायक शिक्षक भर्ती के लिए करीब 9712 रिक्तियां हैं, बता दे की जिनमें से 604 रिक्तियां टीएसपी क्षेत्र में और 9108 रिक्तियां गैर-टीएसपी क्षेत्र में भी खाली हैं। आप कि जानकारी के लिए बता दे की उम्मीदवार जो भी Rajasthan Teacher Bharti के लिए आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी भी चाहिए।
भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता -
- असिस्टेंट टीचर लेवल 1- अंग्रेजी माध्यम में उच्चतर माध्यमिक में 50 फीसदी अंक, प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा, REET लेवल 1 की परीक्षा उत्तीर्ण (2021/2022)भी होनी चाहिए।
- असिस्टेंट टीचर- अंग्रेजी माध्यम में संबंधित विषय (गणित/अंग्रेजी) में ग्रेजुएट में 50 फीसदी अंक, बीएड, या प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा, राजस्थान SET परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी चाहिए।
ALSO READ - स्काटलैंड और सिंगापुर की तर्ज पर यहां बसाएं जाएगे 5 नए शहर, काम हुआ शुरू