The Chopal

Rajasthan Weather: बारिश व ओलावृष्टि से कई जिलों में फसलें तबाह, अगले 24 घंटे में राजस्थान के इन संभागों में बरसात

   Follow Us On   follow Us on
Rajasthan

The Chopal, जयपुर। राजस्थान प्रदेश में लगातार दो दिन तक हुई बारिश और ओलावृष्टि से सर्दी बढ़ने के साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। जन जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया । पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में तीन इंच तक बारिश दर्ज की गई है।

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि सरकार द्वारा विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए हैं। 14 दिन में रिपोर्ट आने के बाद किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। कटारिया ने बताया कि ओलावृष्टि और बारिश से जीरा, गेंहू, सरसों ,अरंड़ी एवं ईसबबोल सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि कृषि, आपदा प्रबंधन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मिलकर फसलों की हुई क्षति को लेकर गंभीरता से कार्रवाई भी कर रहे हैं।

बता दें कि खेतों में पानी भरने के कारण खड़ी फसलों के साथ ही खेतों में काटकर सुखाने के लिए रखी गई फसल भी खराब हो गई। उन्होंने कहा कि किसानों को दो से 65 % तक नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिलों में ही हुआ है।

वहीं, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ एवं बांसवाड़ा राजमार्ग पर सोमवार सुबह ओले सड़क पर इस तरह से गिरे हुए नजर आ रहे थे, जैसे कोई बर्फ की चादर ही बिछी हुई हो। पिछले दो दिन से जयपुर, भरतपुर, टोंक, कोटा, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, करौली, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तोड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज हुई। कई इलाकों में भयंकर ओले भी गिरे।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 24 घंटे में दौसा, अलवर, धौलपुर, भरतपुर, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, करौली जिलों में बारिश की संभावना भी जताई है। उधर, ओले गिरने और बारिश से पूरे प्रदेश में सर्दी व गलन बढ़ी है। ठंडी हवाओं से लोग काफी परेशान भी हो रहे हैं। कोहरे के कारण सोमवार सुबह लोगों को वाहन चलाने में काफी मुश्किल भी हुई।

Also Read: राजस्थान के किसान बारिश-ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की शिकायत इन फोन नबरों पर 72 घंटों में दर्ज कराएं 
 

News Hub