The Chopal

जैसलमेर के इस गाँव में आजादी के 76 साल बाद पहुंची सड़क, देखिए खूबसूरत नजारा

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान

The Chopal: जैसलमेर के इस गाँव में आजादी के 76 साल बाद पहुंची सड़क, देखिए खूबसूरत नजारा. राजस्थान सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में डामर सड़कों का निर्माण हो रहा है. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले के सुदूर गांवों और ढाणियों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में वर्षों बाद सड़कों का निर्माण होने से लोगों को कच्चे और रेतीले मार्गों की समस्या से राहत मिली है. इसी के तहत क्षेत्र की जैसलमेर जिले के सत्याया ग्राम पंचायत के सेवड़ा गांव में देश की आजादी के 76 वर्ष बाद डामर सड़क आई है. जिस पर ग्रामीणों ने खुशी मनाई है.

सत्याया ग्राम पंचायत के सेवड़ा के ग्रामीणों ने कहा कि यहां वर्षों से डामर सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को कच्चे व रेतीले मार्गों से आवागमन हो रहा था. तेज आंधी के मौसम में तो कई बार रास्ता भटक जाने की स्थिति आ जाती थी. इन मार्गों से निकलना किसी चुनौती से कम नहीं था. इसे लेकर कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया, परंतु वर्षो से कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. अब यहां डामर सड़क पहुंचने स ग्रामीणों ने राहत मिली है.

ग्रामीणों की मांग पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद की ओर से 450 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए अनुशंसा हुई. सरकार की ओर से राशि स्वीकृत करने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से पोकरण रोड से मंगेली ढाणी होते हुए सेवड़ा तक डामर सड़क का निर्माण करवाया गया है. कई पीढियां गुजर जाने और आजादी के 76 सालों बाद डामर सड़क गांव तक पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुशी मनाई है और विधायक का आभार जताया. ग्रामीणों ने बताया कि पोकरण रोड आर्मी टॉवर से सेवड़ा गांव तक डामर सड़क बन जाने से राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन सुगम होगा. साथ ही कच्चे व रेतीले मार्गों की समस्या से भी निजात मिली है.

ये भी पढ़ें - Paddy Nursery: किसान साथी धान की नर्सरी में मात्र 30 रुपये की यह दवाई डालें, फसल में नहीं लगेंगे रोग, मिलेगी बंपर उत्पादन