The Chopal

Weather Today: राजस्थान में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जगहों पर होगी बरसात, जाने अपडेट

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज

THE CHOPAL (जयपुर) - राजस्थान में मौसम का मिजाज अगले 2 दिनों तक सामान्य भी रहेगा। राजस्थान के अधिकांश इलाकों में आसमान साफ रहने और दिन में अच्छी खासी धूप निकलने के आसार भी है। बताया जा रहा है कि रविवार तक तापमान सामान्य रहने के बाद एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल भी सकते हैं। राजस्थान में सोमवार से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोम सक्रिय भी होगा, जिससे कई जगहों में फिर से बरसात की संभावना भी है। बरसात के बाद राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं भी  चलने की संभावना भी है। साथ ही तापमान में भी कुछ हद तक गिरावट भी देखी जा सकती है। अधिकांश शहरों में रात के वक्त तापमान हल्का गिर भी सकता है।

ALSO READ - mustard - सरसों की फसल ने करवाई बल्ले-बल्ले, कमा लेगें अच्छा खासा पैसा, जाने अपडेट

एकबार फिर से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोम -

आपको बता दे की राजस्थान के पूर्वी क्षेत्रों में हल्की बरसात का अनुमान भी है। इन इलाकों में भी तापमान में बदलाव देखने को मिल भी सकते हैं। मौसम के जानकारों के अनुसार सोमवार को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोम के बाद राजस्थान का मौसम में आगे कोई बदलाव भी नहीं दिखेगा। बरसात होने से एक दो दिन तापमान में हल्की गिरावट भी दिखेगी। इसके बाद प्रदेश में तेज गर्मी पड़ने के काफी ज्यादा आसार भी हैं। सूर्य की तेज किरणें MARCH के तीसरे हफ्ते में अपना असर भी दिखाएगी। 

ALSO READ - Rajasthan: राजस्थान की भरतपुर मंडी में अधिक रेटों के चलते पड़ोसी जिलों से सरसो की बंपर आवक, जानें आज का भाव

इन जगहों पर होगी बारिश -

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 4 दिन मौसम शुष्क रहने के बाद नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 13-14 MARCH से फिर से गरज के साथ बरसात होने की संभावना भी है। ऐसे में लोगों को आंधी, बरसात , तूफान और ओलों का सामना भी करना पड़ सकता है। आज भी बाडमेर,जैसलमेर जिलों और आसपास के इलाकों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी और हल्की बरसात की संभावना भी है। इसी प्रकार सोमवार को पूर्वी राजस्थान में जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बरसात  की संभावना भी है।

ALSO READ - Gold Price: आसमान से औंधे मुंह गिरे GOLD-चांदी के भाव, जाने आज के ताज़ा रेट