The Chopal

Weather Update :हल्की बूंदाबादी से गिरा अलवर का तापमान, जाने राजस्थान के मौसम का मिजाज

   Follow Us On   follow Us on
जाने राजस्थान के मौसम का मिजाज 

THE CHOPAL (अलवर) - इस बार मौसम विभाग की ओर से भीषण गर्मी का दौर अधिक वक्त तक रहने की चेतावनी भी दी है, लेकिन बता दे की करवट बदलते इस मौसम ने तापमान को काफी कम भी कर दिया है। आपको बता दे की अलवर जिले में हर दिन बदल रहे मौसम के तहत अब गर्मी अभी रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। बता दे की पिछले दिनों एकदम तापमान में ज्यादा वृद्धि होने के कारण लोगों को गर्मी का असर भी दिखाई देने लगा था, लेकिन अब बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी ने इस गर्मी की रफ्तार पर ब्रेक भी लगा दिए. इस वजह से अब अलवर जिले में रात का तापमान लगभग 15 डिग्री एवं दिन का तापमान करीब 33 डिग्री के लगभग ही बना हुआ है.

ALSO READ - MSP: सरसों को लेकर राजस्थान किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, MSP से ज्यादा रेट पर सरकार करेगी खरीद

मौसम में बदलाव का क्रम गुरुवार से भी जारी रहा। बता दे की दिन के समय भर बादल छाए भी रहे और शाम को हल्की बरसात भी हुई। बादल छाए रहने एवं हल्की बरसात तथा आसपास हल्की बूंदाबांदी से दिन भर मौसम में ठंडक भी रही। आपको बता दे की शाम को बूंदाबांदी होने से तापमान में काफी कमी भी  आई। बता दे की हल्की बूंदाबांदी के चलते अब सड़कें गीली हो गई तथा कुछ देर के लिए लोगों की आवाजाही भी कम हो गई। आपको बता दे की दिन का तापमान सामान्य भी रहा लेकिन रात के तापमान में  भी हुई। 

ALSO READ - Wheat Price: आटे की कीमत होती 50 रुपये, मोदी सरकार के इस फैसले से नहीं बड़े दाम, केंद्र ने करवाई बल्ले-बल्ले

आज इन जगहों में होगी बरसात -

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 3 दिन तक मौसम में बदलाव भी रहेगा। बता दे की विभाग ने इसके चलते यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक शुक्रवार को जयपुर,गंगानगर,सीकर, हनुमानगढ़,चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर,अजमेर,पाली,जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सिरोही, उदयपुर और राजसमंद जिले में बरसात भी होगी। इसी प्रकार बांसवाड़ा, दौसा, भरतपुर,चित्तौडग़ढ़, करौली, प्रतापगढ़, डूंगरपुर,धौलपुर ,कोटा, झालावाड़, बारां और बूंदी में भी तेज गर्जन के साथ बरसात के आसार भी हैं।