The Chopal

भाजपा नेता संपत सिंह बोले,- रणबीर गंगवा व सुनीता दुग्गल किसानों पर किए केस रद्द कराए

The Chopal , Haryana Sampat Singh Said : हरियाणा के जिले सिरसा में बीजेपी नेताओं के विरोध मामले में किसानों पर दर्ज केसों में भाजपा की तरफ से बयान सामने आने लगे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री संपत सिंह ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा एवं सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल से किसानों
   Follow Us On   follow Us on
भाजपा नेता संपत सिंह बोले,- रणबीर गंगवा व सुनीता दुग्गल किसानों पर किए केस रद्द कराए

The Chopal , Haryana

Sampat Singh Said : हरियाणा के जिले सिरसा में बीजेपी नेताओं के विरोध मामले में किसानों पर दर्ज केसों में भाजपा की तरफ से बयान सामने आने लगे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री संपत सिंह ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा एवं सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल से किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की अपील की है. इस बारे में पूर्व मंत्री ने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट की है

भाजपा नेता संपत सिंह बोले,- रणबीर गंगवा व सुनीता दुग्गल किसानों पर किए केस रद्द कराए
पूर्व वित्तमंत्री संपत सिंह (फ़ाइल फोटो)

पूर्व ग्रह मंत्री ने ट्वीट में पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता प्रोफेसर सम्पत सिंह ने लिखा है कि किसानों के संयम की सीमा बार-बार टूट रही है. लंबे आंदोलन में ऐसा हो जाना लाज़मी है. किसी पार्टी में किसानों की तरह इतनी क्षमता नहीं की ऐसा आंदोलन चला ले. ऐसा सिर्फ किसान ही कर सकता है. सरकार को बातचीत के माध्यम खोलने चाहिए.

उन्होंने लिखा की डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व सांसद सुनीता दुग्गल को बड़ा दिल कर किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करवाने चाहिए. इस मामले में बता दें जिले सिरसा में सीडीएलयू यूनिवर्सिटी में आयोजित बीजेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किसानों ने जबरदस्त तरीके विरोध किया था. इस कार्यक्रम समाप्ति के बाद बाहर निकलते समय सांसद सुनीता दुग्गल और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा किसानों के बीच फंस गए थे. sampat singh said

बता दें की किसानों ने इस दौरान पथराव भी किया, जिससे डिप्टी स्पीकर गंगवा की गाड़ी का शीशा टूट गया था. पुलिस ने इस मामले में 100 से ज्यादा किसानों के खिलाफ सरकारी सम्पति तोड़ने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया है. the chopal news haryana today

हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के इन जिलों में बरसात जारी, बाकि जिलों में 3 घंटों में बारिश संभव, देखें

जम्मू की युवती से नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख ठगे, हरियाणा के 2 युवक गिरफ्तार