4 जून से इस राज्य में बंद होने जा रही है मांस की दुकानें, जानिए किससे जुड़ा है मामला

The Chopal. सिक्किम सरकार बताया कि तिब्बती लोगों के द्वारा पालन किए जाने वाले बौद्ध कैलेंडर के शुभ महीने ‘सागा दावा’ के चलते राज्य में मांस की सभी दुकानें चार जून तक बंद किया जा रहा है. धर्मशास्त्रीय विभाग ने बताया कि सिक्किम में ‘सागा दावा’ के मद्देनजर मांस की दुकानें 27 मई से चार जून के बीच बंद रहनी चाहिए.
विभाग की अधिसूचना में बताया गया है कि बाहर से मांस के आयात की अनुमति केवल अपरिहार्य परिस्थितियों जैसे विवाह समारोहों, सामाजिक कार्यक्रमों और चिड़ियाघर के जानवरों को खिलाने के सिलसिले में दी जा सकती है. इसके लिए मंगाने वालों को विभाग से पूर्व अनुमति लेनी होगी. हालांकि, मछली की दुकानों को किसी भी प्रतिबंध से छूट दी गई है.
अधिसूचना में कहा गया है कि अच्छा होगा कि इस अवधि के दौरान धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मछली भी न बेची जाए. अधिसूचना के अनुसार, आदेश का उल्लंघन करने वालों पर 1,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने के भाव में आई गिरावट वहीं चांदी में दिखा उछाल, जानिए आज के ताजा रेट