जिस सांप ने युवक को काटा उसे बोरी में भरकर पहुंचा अस्पताल, थैला डॉक्टर की टेबल पर रख बोला'- बचा लीजिए
Budaun : उत्तर प्रदेश के बंदायू कोतवाली में एक युवक द्वारा सांप को पकड़ने के दौरान सांप ने काट लिया. काटने के तुरंत बाद युवक बिना घबराए हुए सांप को बोरी में डालकर जिला अस्पताल पहुंच गया. हड़बड़ाहट में तेजी से सांप को एक तरफ टेबल पर रखने के बाद डॉक्टर को आवाज लगने लगा- डॉक्टर साहब मुझे एक जहरीले सांप ने काट लिया है. बचा लीजिए.
महिला सिपाही को दिखा था सांप
सदर कोतवाली में अरविंद दिवाकर कपड़े प्रेस करने का काम करता है. सोमवार को अरविंद जब का अपने काम पर लगा हुआ था उसे दौरान कोतवाली के लोन में एक महिला सिपाही को सांप दिखा. उसने जोर से चिल्लाया तो अन्य पुलिसकर्मी मौके पर वहां पहुंच गए. सांप को पकड़वाने के लिए पुलिसकर्मी वन विभाग को बुलाने के लिए फोन करने लगे. इस दौरान अरविंद भी भाग कर वहां पहुंच गया. खुद को सांप पकड़ने का एक्सपर्ट बताकर उसने जैसे ही सांप की तरफ हाथ बढ़ाया. इस दौरान सांप ने उनके हाथ पर डस लिया.
इलाज हुआ शुरू
अरविंद ने तेजी से घबराहट में सांप को थैले में डालकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंच गया. अस्पताल पहुंचते ही वहां डॉक्टर और मौजूद अस्पताल स्टाफ से बोला- "मुझे सांप ने काट लिया है कृपया मुझे बचा लीजिए." अस्पताल स्टाफ ने ऊपर से थैला खोल कर देखा तो अंदर सांप दिखा. इस समय तुरंत डॉक्टर ने युवक का इलाज करना शुरू कर दिया. डॉक्टरों द्वारा सांप काटने पर लगाए जाने वाले इंजेक्शन युवक को लगाए तब जाकर उसकी हालत कुछ ठीक हुई.
अरविंद को सांप द्वारा काटने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए. सिपाही बजरंग रावल अरविंद को बाइक पर बैठकर सीधा अस्पताल में पहुंच गए. अस्पताल पहुंचते ही अरविंद को तुरंत भर्ती किया गया और उसे एंटी स्नेक इंजेक्शन दिए गए. डॉक्टर ने बताया कि यह जहरीला सांप है जिसके चलते युवक को हाई डोज देनी पड़ी है. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो और भी इंजेक्शन दिए जाएंगे.