उत्तर प्रदेश के किसानों की हुई मौज, इस जिले में मिल रहा एक रुपए में सब्जी का पौधा
Firozabad Horticulture Department : उत्तर प्रदेश के किसानों को ओलावृष्टि और भारी बरसात के कारण सब्जियों की फसल में काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इस बीच फिरोजाबाद जिला उद्यान विभाग द्वारा किसानों को राहत प्रदान करने के लिए तरह-तरह की सब्जियों के पौधे तैयार किए गए हैं। यह नर्सरी किसानों को 1 रुपए में पौधा प्रदान कर रही है।

Firozabad News : पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बरसात और ओलावृष्टि के कारण सब्जियों की खेती मैं किसानों का काफी नुकसान हुआ है। इस तरह किसानों की भरपाई के लिए उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में उद्यान विभाग द्वारा किसानों को सस्ती दर पर पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उद्यान विभाग ने हाईटेक नर्सरी में सभी तरह की सब्जियों की पौध तैयार की गई है। किसान इस पौध को खरीद कर अपने खेतों में लगाकर जल्दी फसल तैयार कर सकते हैं।
फिरोजाबाद उद्यान विभाग द्वारा नर्सरी में टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, बैंगन फूल गोभी और पत्ता गोभी की पौध तैयार की गई है। इनसे किसानों के खेतों में सब्जी की फसल जल्द तैयार हो जाएगी। जिसके जरिए किसान अच्छी पैदावार कर सकेंगे। वही इस नर्सरी के द्वारा किसान खुद के बीज को देखकर पौध तैयार करवा सकते हैं या नर्सरी में तैयार पौध को भी ले जाकर खेतों में रोपाई कर सकते हैं।
जाने कितनी प्रकार के मिलते हैं सब्जियों के पौधे
फिरोजाबाद जिला उद्योग अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि इन दिनों लगातार भारी बरसात हुई है। जिससे सब्जियों की खेती करने वाले किसानों का खेत पानी में डूब गए और सब्जियों की तैयार फसल को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में उन्होंने किसानो की भरपाई करने के लिए लागत मूल्य पर सभी तरह की सब्जियों की पौध देना शुरू किया है। जिससे किसानों को तैयार पौध उपलब्ध करवाई जा सके और जल्द ही उनकी पैदावार शुरू हो जाए।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि दबरई पर एक हाईटेक नर्सरी को तैयार किया गया है। जिसके तहत किसान सब्जियों की तैयार पौध को खरीद सकते हैं। हमने इस नर्सरी में टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, बैंगन, फूलगोभी और पत्ता गोभी की बेहतरीन किस्मं की पौध तैयार की है। किसान यहां तैयार की गई पौध को ले जाकर अपने खेत में लगा सकते हैं।
दो तरह से खरीद सकते हैं पौध
जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि किसान बाजार से महंगे बी को खरीद कर लाते हैं। खेत में बीज की बुवाई करते हैं। परंतु खेतों में 30 से 40 फीसदी की मात्रा का अंकुरण नहीं हो पता है। जिससे अच्छी गुणवता वाली पौध तैयार नहीं हो पाती है। इस तरह किसानों को धन और मेहनत दोनों की हानि होती है। परंतु हमारे यहां हाईटेक तरीके से पौध तैयार की जा रही है।
आधुनिक तकनीक से तैयार की गई पौध
उन्होंने बताया कि यहां पर अत्याधुनिक तकनीक की मशीनों द्वारा संतुलित मात्रा में करो का प्रयोग कर कोकोपीट ट्रे में पौध तैयार कराई जा रही है। इस विधि से एक अच्छी पैदावार के लिए पौध तैयार हो रही है। इस पौध को लेने के लिए किसान भाइयों के लिए दो तरीके हैं। पहला किसान बीज को देखकर इस नर्सरी पर पौध तैयार करवा सकते हैं और पौध को ले जाकर अपने खेत में रोपाई कर सकते हैं।
जानकारी के लिए शुरू किया फोन नंबर
इस पौध को लेने के लिए किसानों को 1 रूपए प्रति पौधा देना होगा। वहीं दूसरी और विभाग द्वारा बीच की बुवाई करने के बाद 2 रूपए प्रति पौधा देखकर खरीद सकते हैं। पौध प्राप्त करने के लिए किस ज्यादा जानकारी के लिए 8630933311 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।