Jio के इस 90 दिन वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा के साथ मिलेंगे ढेर सारे फायदे

The Chopal: Reliance Jio की और से August में Consumers के लिए एक न्यू Plan लॉन्च किया है. पहले ये plan 750 रुपये का था और इसकी खास बात यह थी कि यह 90 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता था. लेकिन अब कंपनी ने तरफ से इस प्लान में कुछ बदलाव किए गए हैं. 750 रुपये वाले इस प्लान की कीमत अब 749 रुपये हुई है. इस स्कीम से मिलने वाले लाभ में एक छोटा- सा बदलाव हुआ है. चलिए बताते है कि क्या बदलाव किया गया है.
जिओ का 749 रूपये वाला Plan
Reliance Jio का 749 रुपये का प्लान 2GB Daily Data, Unlimited Voice Call, 100 SMS/Day और Jio के साथ आता है. यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 750 रुपये के प्लान के साथ, Users को 1 रुपये में 100MB अतिरिक्त डेटा मिलता है. यह प्लान पहले भी दो भागों में बंटा हुआ था. पहला भाग 749 रुपये का प्लान था, और दूसरा प्लान 1 रुपये वाला था जिसमें 100MB डेटा मिलता था.
अब jio प्लान में मिलेंगे इतने Benefits
अब Jio से 1 रुपये वाली योजना को हटा दिया गया है. तो अब इसके सभी लाभ 749 रुपये वाले प्लान में शामिल कर दिए गए हैं. Jio का यह प्लान कई ग्राहकों को आकर्षित करेगा, क्योंकि यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. Jio ने बड़ी चतुराई के साथ 90 दिनों का प्लान 1.5GB डेली डेटा के साथ पेश नहीं किया है. इसलिए अगर यूजर्स को 2GB डेली डाटा प्राप्त करना है और 90 दिनों के प्लान का Option चुनना है, तो उन्हें 749 रुपये को खर्च करना ही होगा. जो की कंपनी के प्रति यूजर औसत राजस्व को बहुत सूक्ष्म तरीके बढ़ाएगा.
कुल 180GB डेटा मिलेगा
आपको बता दें कि इस प्लान को Use करने की डेली Cost 8.32 रुपये है. इस प्लान के साथ यूजर्स को कुल 180GB डेटा मिलता है. यह उन कंज्यूमर्स के लिए भी एक बढ़िया Option है जो 719 रुपये के प्लान को Same लाभ के साथ 84 दिनों के लिए ले रहे हैं. इस प्लान का लाभ लेने के लिए यूजर्स को 30 रुपये अतिरिक्त खर्च करने और 90 दिनों की वैलिडिटी का लाभ उठाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
Also Read: Electric Scooter: इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हो रही एडवांस बुकिंग, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकैशन