The Chopal

टाटा नेक्सन, हुंडई वेनई, किआ सॉनेट जैसी लग्जरी SUV की हुई छुट्टी, इस नई कार ने जीता भरोसा

   Follow Us On   follow Us on
कार

अगर आप भी SUV का प्लान कर रहे हैं, तो अगस्त की टॉप-10 SUV की यह लिस्ट आपके बड़े काम की है. पिछले महीने जिन सब-फोर मीटर SUVs की डिमांड सबसे अधिक रही उसमें पहले नंबर पर मारुति की ऑल नई ब्रेजा का आ रहा है. खास बात ये रही कि इसने टाटा नेक्सन को पीछे रह गई है. नेक्सन पिछले कुछ महीनों से इस कैटेगरी में अपना दबदबा बनाए हुए थी. इतना ही नहीं, हुंडई वेनई, किआ सॉनेट, महिंद्रा XUV300, निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, रेनो काइगर जैसी SUV भी इसके सामने फीकी पड़ी हुई है. ब्रेजा करीब एक चौथाई मार्केट शेयर हासिल करने में भी कामयाब रह गई है.

नई ब्रेजा का दबदबा दिखा

मारुति ने अपनी ऑल नई ब्रेजा जुलाई में लॉन्च की थी. यानी महज 2 महीने के अंदर ही इस SUV का दबदबा देखने को मिलने लगा है. अगस्त में ब्रेजा की 15,193 यूनिट्स सेल्स की गईं. जबकि एक साल पहले अगस्त 2021 में इसकी 12,906 यूनिट्स बिकी थीं. हालांकि, तब इसका नाम विटारा ब्रेजा था. इस तरह इस SUV को 17.72% की ईयरली ग्रोथ मिली है. वहीं, ब्रेजा का मार्केट शेयर 24.09% रहा. अगस्त से पहले टाटा नेक्सन का दबदबा था, लेकिन बीते महीने ये ब्रेजा से पीछे छूट गई. हालांकि, ब्रेजा और नेक्सन के बीच महज 108 यूनिट का ही अंतर रहा. पिछले महीने नेक्सन की 15,085 यूनिट बिकीं. उसे ईयरली 50.76% की ग्रोथ मिली.

सेगमेंट में पहली बार हेडअप डिस्प्ले

ब्रेजा अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कॉम्पैक्ट SUV भी बन गई है जिसमें हेडअप डिस्प्ले दिया है. ये स्क्रीन ड्राइवर के सामने डैशबोर्ड पर फिक्स है. हेडअप डिस्प्ले की स्क्रीन डैशबोर्ड पर डाउन रहती है. जब कार स्टार्ट की जाती है तब ये ऑटोमैटिक ओपन हो जाती है. इस स्क्रीन की खास बात है कि ये ड्राइवर के लिए नेविगेशन को आसान बनाएगी. यानी इस स्क्रीन पर डायरेक्शन एरो बनाकर आएंगे, जिससे ड्राइवर सामने देखकर ही गाड़ी को आसानी से ड्राइव कर पाएगा. यानी अब उसे इन्फोटेनमेंट स्क्रीन में देखने की जरूरत नहीं होगी.

6-स्पीड ट्रांसमिशन भी मिलेगा

नई ब्रेजा में नई जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है. ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है. नई ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा. ब्रेजा को चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में लॉन्च किया गया है. 

ब्रेजा में 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा

ऑल-नई हॉट ब्रेजा (Maruti Brezza) में बलेनो के जैसा 360 डिग्री कैमरा दिया है. ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है. इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा. इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है. इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे. इससे कार पार्किंग में लगाने या रिवर्स करने में आसानी होगी.

वायरलेस चार्जिंग डॉक भी मिलेगा

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है. इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे. ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है. इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे. जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं.

नई ब्रेजा के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

नई ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है. इसे 6 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें LXi, VXi, ZXi, ZXi डुअल टोन, ZXi प्लस और ZXi प्लस डुअल टोन शामिल हैं. LXi को छोड़कर सभी वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे. ब्रेटा के टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.96 लाख रुपए है.

Also Read:  Electric Scooter: इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हो रही एडवांस बुकिंग, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकैशन