The Chopal

Mini Cooper SE : सिंगल चार्जिंग में 270 किमी चलेगी ये कार, लॉन्च से पहले ही बिक गई यह कंपनी की सस्ती गाड़ी

BMW MINI Cooprer SE Electric : कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 1 लाख रुपये टोकन भुगतान राशि के साथ इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू कर दी थी. जानकारी बता दें की मिनी ने इलेक्ट्रिक SE की सिर्फ 30 यूनिट ही पहले लॉट के निर्धारित की हैं
   Follow Us On   follow Us on
BMW MINI Cooprer SE Electric

The Chopal, New Delhi

बीएमडब्लू इंडिया (BMW India) ने iX इलेक्ट्रिक SUV के साथ देश के बाजार के ईवी स्पेस एंट्री मारी है फिलहाल की बात करें तो कंपनी 24 फरवरी को बिल्कुल नई 3 दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई (Mini Cooper SE) लॉन्च करने वाली है. BMW ग्रुप की ये इलेक्ट्रिक कार मिनी कूपर SE नाम से भारत में बिक्री की जाएगी.

कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 1 लाख रुपये टोकन भुगतान राशि के साथ इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू कर दी थी. जानकारी बता दें की मिनी ने इलेक्ट्रिक SE की सिर्फ 30 यूनिट ही पहले लॉट के निर्धारित की हैं और एक खास बात यह है की लॉन्च से पहले ही ये सभी 30 यूनिट बिक चुकी हैं.

शानदार है फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक मिनी कूपर SE के साथ आड़ी ग्रिल, कंट्रास्ट कलर के ओआरवीएम व ग्रिल पर अलग से एक पुर्जा लगाया गया है. व इलेक्ट्रिक कार को सिग्नेचर गोल आकार के हेडलैंप्स के साथ लगे एलईडी डीआरएल, 1-इंच के चौकोर डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स व एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं. 2022 मिनी कूपर SE के केबिन में 8.8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री व पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिख सकता है.

7.3 सेकंड में 100 किलोमीटर रफ़्तार 

इस नई मिनी इलेक्ट्रिक कूपर के साथ कूपर SE के साथ 32.6 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो 181 बीएचपी (BHP) ताकत व 270 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यह कार सिर्फ 7.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, और एक बार फुल चार्ज करने पर इसके 270 किलोमीटर (electric range of 270km) तक चलने का दावा किया जा रहा है. इस इलेक्ट्रिक कार को 11 और 50 किलोवाट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है व इन दोनों चार्जर्स से कार की बैटरी को क्रमशः 2.5 घंटे व 35 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी.

यहां भी पढ़ें : Storm R3 : देश की सबसे सस्ती और शानदार दिखने वाली इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, देखें क़ीमत और फीचर्स