गर्मियों के सीजन में यहां थोक के भाव में धड़ाधड़ बिक रहे Cooler, लोग खरीद रहे फटाफट
The Chopal, New Delhi: गर्मियों के मौसम में Cooler की डिमांड बढ़ने लगती है। अगर आप भी कोई नया एयर कूलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको आज ही ऑर्डर कर देना चाहिए। क्योंकि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ने लगेगी वैसे-वैसे कूलर की डिमांड भी बढ़ने लगेगी। इसलिए आपको इस पर चल रहे सभी डिस्काउंट ऑफर के बारे में भी जान लेना चाहिए। शायत कीमत जानने के बाद आप भी इसे आज ही ऑर्डर कर देंगे।
BAJAJ 36 L Room/Personal Air Cooler को आप Flipkart से ऑर्डर कर सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको 5,999 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि इसी कूलर की MRP 7,550 रुपए है। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी मिलने वाले हैं। कंपनी की तरफ से इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी दी जा रही है। कंपनी की मानें तो ये 30 फीट तक हवा फेंक सकता है। इसमें 36L Tank Capacity मिलती है जो काफी बेहतर ऑप्शन साबित होती है।
Crompton 43 L Desert Air Cooler भी काफी डिमांड में रहता है। खासकर ऐसे यूजर्स के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है जो ज्यादा हवा देने वाला कूलर सर्च कर रहे हैं। आप इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। साथ ही इसे फ्लिपकार्ट से भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसें आपको 43L Tank Capacity दी जाती है और ये 35 फीट तक हवा देता है। पंप और हवा को लेकर तो आपको कुछ सोचने की जरूरत नहीं है। यानी कुल मिलाकर ये एक बेस्ट एयर कूलर साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान की टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, बैंगलोर ने 112 रनों से हासिल की शानदार जीत
Sansui 22L Room Cooler को भी कई लोग खरीद रहे हैं। इसे खरीदने के लिए आपको 4,099 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि MRP 7,899 रुपए है। कंपनी की तरफ से इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी दी जा रही है। 22 लीटर टैंक कैपेसिटी की वजह से आपको थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है। क्योंकि ये काफी कम साबित होती है। फिर भी ये कूलर ऐसे यूजर्स के लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है जो किसी बेहतर प्रोडक्ट की तलाश में हैं।