The Chopal

150 KM तक रेंज का One-Moto Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में लॉन्च, देखें क़ीमत व फीचर्स

   Follow Us On   follow Us on
One-Moto Electa electric scooter

The Chopal, New Delhi

One-Moto Electa electric scooter : देश में तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज बढ़ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए देश में बहुत सारी कंपनीयों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है. वहीं ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी One-Moto (वन-मोटो) ने इंडिय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) Electa लॉन्च कर दिया है. आइये बात करें इसकी स्पीड, कीमत और फीचर्स की.

नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 km की रेंज से लैस आता है व इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric two wheelers) मार्केट में यह स्कूटर Ola S1 Pro, Ather 450X, Simple One, Bajaj Chetak EV जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से टक्कर लेगा. लेकिन इन सभी विकल्पों में Electa की कीमत काफी ज्यादा है.

भारत में इसकी क़ीमत 

वहीं वन-मोटो इलेक्टा की भारत में कीमत 2 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसे 5 कलर ऑप्शन - मैट ब्लैक, शाइनी ब्लैक, ब्लू, रेड, ग्रे में लॉन्च किया गया है.
 
फीचर्स, बैटरी और पॉवर 

One-Moto Electa में 4KW क्षमता की QS ब्रशलेस DC हब मोटर मिलती है, जिसके मुकाबले यह नया स्कूटर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार पकड़ सकता है. वहीं कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 3.3 सेकंड में पकड़ सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन क्लासिक है, जिसे देखते ही आपको 90 दशक के चेतक स्कूटर की याद आएगी.

बैटरी की बात करें, तो नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 72V व 45A डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है, जिसे 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसमें राइडर को अधिकतम 150 KM की रेंज मिलेगी. डिस्प्ले एनालॉग है. लेकिन कंपनी ने दोनों पहियों पर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक दिए हैं. इसके अलावा, मोटर, कंट्रोलर व बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी है.

दुनिया में पहले मुर्गी आई या अंडा? अब जाकर वैज्ञानिकों ने ढूंढ लिया इसका जवाब, आप भी जानिए