देश वासियों को मिली दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात , प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

THE CHOPAL (NEW DELHI) - भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों के लिए एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. आप को बतादे की अब मुंबई से साईंनगर शिरडी का सफर, 343 KM अब आप मात्र सिर्फ 5 घंटे 20 मिनट में पूरा कर लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें से एक ट्रेन मुंबई से साईनगर शिरडी चलेगी. वहीं दूसरी ट्रेन सोलपुर के लिए चलेगी।
ALSO READ - LPG Cylinder Price: आम आदमी को राहत! इन लोगो को मिलेगा आधे दामों में 14.2 KG गैस सिलेंडर
आप को बता दे की इस ट्रेन में 16 कोच हैं, जिसमें 1,128 पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं. महाराष्ट्र में पहले से ही एक ट्रेन अहमदाबाद से महाराष्ट्र कि बीच चलाई जा रही हैं । वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 200 KM प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ सकती है. फिलहाल इसे 160 KM प्रति घंटे के स्पीड से चलाया जा रहा है। सीएसएमटी-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को नहीं चलेगी और यह सीएसएमटी से सुबह 6.20 बजे चलेगी और 11.40 बजे साईनगर शिरडी पहुंच जाएगी।
सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस -
सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस भी हफ्ते में छह दिन चलेगी यानी बुधवार को नहीं चलाई जाएगी. यह 6.05 बजे सोलापुर से चलेगी और दोपहर बाद 12.35 बजकर सीएसएमटी पहुंचेगी। CSMT से साईंनगर शिरड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 840 रुपये चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1670 रुपये होगा. वहीं कैटरिंग की सुविधा के साथ ये किराया 975 रुपये और 1840 रुपये होगा। CSMT से सोलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए किराया 1,000 चेयर कार के लिए और 2,015 रुपये एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए होगी. कैटरिंग की सुविधा के साथ किराया 1,300 रुपये और 2,365 रुपये होगा।
ALSO READ - Rajasthan Mausam: राजस्थान के इन जिलों में अगले 48 घंटे बदलेगा मौसम, जानें IMD का ताजा पूर्वानुमान