TV Offer: Redmi ग्राहकों के लिए खुशखबरी! 10,000 रुपये से कम में मिल रहा 25 हज़ार वाला धांसू Smart TV

The Chopal: बड़ा स्मार्ट टीवी हर किसी को पसंद आता है. घर में भारी भरकम साइज़ का टीवी हो तो हर कंटेंट को देखने में मज़ा आता है. पहले बड़ा टीवी हर कोई नहीं खरीद पाता था, लेकिन अब मोबाइल बनाने वाली कंपनियां स्मार्ट टीवी बनाने पर भी ज़ोर दे रही हैं. अगर आप भी अपने घर के लिए नया Smart TV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Mi फैन डेज़ की अर्ली सेल लाइव हो गई है.
सेल में टीवी पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो यहां से रेडमी स्मार्ट TV 32 HD Ready को कम दाम में घर लाया जा सकता है. रेडमी स्मार्ट टीवी को 24999 रुपये के बजाए सिर्फ 9,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. खास बात ये है कि अगर इसके साथ स्पार्ट स्पीकर खरीदेंगे तो ये सिर्फ 1,999 रुपये में आ जाएगा.
Also Read: इतना सस्ता मिल रहा यह AC! कीमत जान करेगा ऑर्डर करने का मन
शियोमी की ये स्मार्ट TV एंड्रॉयड 11 के साथ पैचवॉल UI 4 पर काम करेगी. शियोमी की कस्टम स्किन को हाल ही में Mi TV 5X के साथ पेश किया है. इसमें IMDb इंटीग्रेशन मौजूद हैस जिससे व्यूअर्स डायरेक्ट कंटेंट पेज से शोज़ और मूवी की रेटिंग देख सकेंगे.
इसका डिस्प्ले वीविड पिक्चर इंजन का इस्तेमाल करेगा, और टीवी शियोमी के Make In India का हिस्सा है. शियोमी ने अपने टीवी नें कस्टमाइज़ पिक्चर कंट्रोल दिया है. इसमें कनेक्टिविटी के तौर पर HDMI, 3.5mm जैक, USB, AV, Ethernet और Antenna पोर्ट दिए गए हैं.
साउंड की बात करें तो रेडमी स्मार्ट टीवी में 20W स्पीकर्स के साथ आती हैं, जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है. ऑडियो सिस्टम DTS वर्चुअस के साथ आता है. बाकी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल बैंड, Wifi, ब्लूटूथ 5.0, ऑटो लो लेटेंसी मोड और कई खासियत मौजूद हैं.
Also Read: 10 रुपये खर्च युवक ने कूलर को बनाया AC, इस देसी जुगाड़ के दीवाने हुए यूजर