The Chopal

मंदिर में कपड़े उतार घूम रही थी विदेशी महिला, लोगों के देखकर होश उड़ गए.. विडिओ

बाली के मंदिर में एक जर्मन महिला ने अचानक का अचानक बर्ताव चेंज हो गया और सारे कपड़े उतार दिए. इस घटनाक्रम से मंदिर परसिर में मौजूद लोगों का दिमाग घूम गया. इसका वीडियो वारयल हो रहा है.

   Follow Us On   follow Us on
d

The Chopal: इंडोनेशिया में एक जर्मन महिला ने मंदिर में अचानक अपने कपड़े उतार दिए. इस समय वहाँ काफी लोग मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने कपड़े उतार कर हंगामा कर शुरू कर दिया. यह महिला अपने नग्न अवस्था में मौजूद स्टाफ से लड़ते हुए इधर उधर घूम रही थी. मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, 28 साल की इस जर्मनी युवती का नाम दारजा है. जिसने अपने होटल का बिल भी नहीं चुकाया था. ये मामला उस वक्त सामने आया है, जब इंडोनेशिया दुर्व्यवहार करने वाले पर्यटकों के लिए कड़े नियम लागू करते हुए सख्ती बरत रहा है. मंदिर में अचानक न्यूड होने पर वहां मौजूद लोग ये समझ नहीं पाए कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया? 

मेंटल हॉस्पिटल भेजा

पुलिस की पूछताछ में उसकी मानसिक हालत सही नहीं पाई गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेंटल हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि जिस होटल में वो रुकी थी वहां भी  न्यूड होकर घूम रही थी. पुलिस प्रवक्ता स्टीफेन के अनुसार, जर्मन महिला उदासी की हालत में होने के साथ गुस्से में थी.

वायरल हुआ न्यूड वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो (German tourist viral Video) में जर्मन युवती मंदिर में नर्तकियों के पास नग्न अवस्था में दिख रही है. पहले उसने मंदिर के अंदर ऐसी हालत में जाने की कोशिश की, गार्ड के रोकने पर वो बहस करते हुए बाहरी हिस्से में गई और वहां शोर मचाते हुए हंगामा करने लगी.

ये भी पढ़ें - Business Ideas: मात्र 20 हजार से शुरू करे ये बिजनेस, बना देगा आपको मालामाल