IRCTC Ladakh Tour Package: 8 दिन तक घूमें लद्दाख की इन 6 मनमोहक जगहों पर, पैसा भी लगेगा कम

The Chopal: IRCTC ने लद्दाख टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज के जरिए टूरिस्ट 8 दिन में लद्दाख की छह जगहों की सैर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में टूरिस्ट हवाई जहाज से सफर करेंगे. टूर पैकेज में यात्री लद्दाख की खूबसूरत पैंगोंग झील भी देख सकेंगे. आइए IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
7 रात और 8 दिन का है टूर पैकेज
IRCTC का लद्दाख टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है. इस टूर पैकेज की शुरुआत जुलाई में होगी. इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC की तरफ से फ्री में होगी. टूर पैकेज में टूरिस्ट थ्री स्टार होटल में रुकेंगे. इस टूर पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी. टूर पैकेज में यात्रियों को लद्दाख की खूबसूरती से रूबरू कराया जाएगा और यहां के फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की सैर कराई जाएगी.
टूर पैकेज में घूमिये ये 6 जगहें
IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्री शाम वैली, लेह, नुब्रा, तुरतुक, थांग जीरो प्वाइंट और पैंगोंग झील की सैर करेंगे. यह टूर पैकेज 11 जुलाई को शुरू होगा. इस टूर पैकेज की यात्रा देखो अपना देश के तहत कराई जाएगी. गौरतलब है कि IRCTC यात्रियों के लिए तरह-तरह के टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिए यात्री सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते है. आईआरसीटीसी ने लद्दाख के लिए विभिन्न जगहों से विभिन्न टूर पैकेज पेश किए हैं जिनके जरिए आप इस खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
Is #Ladakh on your #bucketlist? View the wondrous natural beauty of Ladakh with the Incredible Ladakh with IRCTC LTC Approved Ex Chandigarh #tourpackage. Book now on https://t.co/LFF4tVKPui@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #azadikirail pic.twitter.com/vegqJOGDII
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 11, 2023
इस टूर पैकेज में आप कंफर्ट क्लास में सफर करेंगे. टूर पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको 45,205 रुपये देने का किराया देना होगा. वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी पर आपको 39,450 रुपये का किराया देना होगा. अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको 38,650 रुपये का किराया देना होगा.
Also Read: Tina Dabi Marksheet: IAS टीना डाबी की मार्कशीट हुई इंटरनेट पर वायरल, जानिए कितने मिले अंक