लॉन्च से पहले एक साल की वेटिंग, कीमत और डिलीवरी का अता पता नहीं; बुकिंग हो रही है धड़ा-धड़
मारुति सुजुकी की मोस्ट अवेटेड ऑफरोड SUV जिम्नी 7 जून को लॉन्च होने जा रही है। इसका प्रोडक्शन गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है। जिम्नी को इसी साल जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था।

The Chopal: मारुति सुजुकी की मोस्ट अवेटेड ऑफरोड SUV जिम्नी 7 जून को लॉन्च होने जा रही। इसका प्रोडक्शन गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है और जिम्नी को इसी साल जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। जिसके बाद इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई थी। इसमे खास बात ये है कि लॉन्चिंग से पहले ही इस जिम्नी 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं और कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार, जिम्नी का वेटिंग पीरियड लॉन्चिंग से पहले ही 8 से 10 महीने तक पहुंच गया है। यदि कंपनी जिम्नी का प्रोडक्शन को कम करती है तब इसकी वेटिंग 1 साल से ऊपर भी जाएगी। बता दें कि मारुति के पास 4 लाख से ज्यादा ऑर्डर अभी तक पेंडिंग हैं।
ये पढ़ें: क्या आप करना चाहते है जापानी मशरूम की खेती? जानिए तरीका और कमाई
जिम्नी का माइलेज
जिम्नी के माइलेज की बात करें तो इस ऑफरोड SUV में 1.5- इंजन मिलेगा। जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। अभी इसके फोर व्हील ड्राइव (4WD) का माइलेज सामने आया है और इसके मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 16.94 Kmpl ही होगा। वहीं, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का माइलेज 16.39 Kmpl रहेगा। अगर ब्रेजा से इसकी तुलना करें तो जिम्नी के MT का माइलेज 3.21 Kmpl और AT का माइलेज 3.41 Kmpl तक कम है। ब्रेजा में भी यही इंजन दिया है, लेकिन ये टू-व्हील ड्राइव (2WD) के साथ आते है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जिम्नी में K-सीरीज 1.5-लीटर इंजन देखने को मिलेगा। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 6,000 RPM पर 101 BHP की पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टॉर्क जेनरेट करने में बहुत ही सक्षम है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है। इसमें आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स देखने को मिलेंगी और इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसमें EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
ये पढ़ें: आखिर पटरी से क्यों उतरती है ट्रेन, ये है कई वजह, टक्कर रोकने वाली टेक्नोलॉजी भी हुई फैल!
जिम्नी की ऑनलाइन बुकिंग प्रोसेस
1. मारुति जिम्न को बुक करने के लिए आपको नेक्सा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा या डायरेक्ट www.nexaexperience.com/jimny पेज पर जा सकते है।
2. यहां पर आपको E-BOOK का ऑप्शन भी दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। आपके सामने जिम्नी की बुकिंग का नया पेज खुल जाएगा।
3. अब E-Booking के पेज पर आपको तीन स्टेप फॉलो करने होते है। STEP-1 में आपको पर्सनल डिटेल जैसे नाम और ईमेल और मोबाइल नंबर भी डालना है। इसके बाद एक OTP आपके फोन पर आएगा और उसे भी डालें।
4. अब आपको कार बुकिंग मॉडल को सिलेक्ट करे। इसके बाद जिम्नी को वैरिएंट और कलर को सिलेक्ट करें। इसमें आपको 7 कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। इसमें 5 सिंगल और 2 डुअल कलर ऑप्शन भी शामिल है।
5. अब आपको अपनी स्टेट और सिटी और डीलर को सिलेक्ट करना है। नीचे की तरफ एक डिस्क्लेमर भी दिया गया है, जिसे सिलेक्ट करने के बाद आपको आगे बढ़ना है। यदि आप बुकिंग कैंसिल करते हैं तब आपको 500 रुपए कैंसिलेक्शन चार्ज भी देना पड़ेगा।
6. अगले दो STEP में आपको पेमेंट से जुड़ी पूरी डिटेल को पूरा करना है। आपको पेमेंट के लिए सभी तरह के ऑप्शन दिए जायेगे। आपको 25,000 रुपए का अमाउंट भी देना होता है। बुकिंग कनफर्म होने के बाद आपके फोन और ईमेल पर बुकिंग की डिटेल भेज दी जाती है।
7. आप मारुति जिम्नी की बुकिंग ऑफलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी नजदीकी नेक्सा डीलरशिप पर जाना पड़ेगा। यहां 25,000 रुपए देकर आप इसकी बुकिंग भी कर सकते हैं।
ये पढ़ें: स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को चलाने के लिए हरे की जगह क्यों दिया जाता है पीला सिग्नल?