अनोखी मिसाल- 2 युवाओं ने बिना 7 फेरे और बिना सिंदूर लगा कर रचाई शादी, दिया यह सामाजिक मैसेज
खबर के अनुसार यह शादी प्रयागराज के चैथम लाइंस इलाके के एक मकान में सिर्फ 5 मिनट में हो गई. इन दोनों युवा जोड़ों ने सिर्फ शपथ लेकर जीवन भर साथ रहने का वादा किया है. पहले दूल्हे अविनाश ने दूल्हन अंजिल का साथ निभाने की कसम खाई. फिर दुल्हे अमित ने दुल्हन शिवा के
Feb 10, 2021, 18:11 IST

खबर के अनुसार यह शादी प्रयागराज के चैथम लाइंस इलाके के एक मकान में सिर्फ 5 मिनट में हो गई. इन दोनों युवा जोड़ों ने सिर्फ शपथ लेकर जीवन भर साथ रहने का वादा किया है. पहले दूल्हे अविनाश ने दूल्हन अंजिल का साथ निभाने की कसम खाई. फिर दुल्हे अमित ने दुल्हन शिवा के लिए शपथ ली. इतना ही नहीं दोनों दुल्हनों ने भी अपने पति का हर सुख और दुख में साथ देने का वादा किया. दोनों जोड़ों के एक साथी ने शपथ बोलना शुरू किया फिर चारों ने उसे एक साथ दोहराया. महज 5 मिनट में विवाह संपत्र हो गया। इसका बाद वहां मौजूद मेहमानों ने दूल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद दिया,
इसे पढ़े:- बैंक में हड़ताल, सरकारी कर्मचारीयों का बड़ा ऐलान, लगातार 4 दिन ठप्प रहेगा कामकाज

जानकारी के मुताबिक बता दें चारों अविनाश, अमित, अंजिल और शिवा साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. सभी छात्र संगठन दिशा के सदस्य हैं. यह संगठन स्टूडेंट्स को कुरीतियों और फिजूलखर्ची से बचने के लिए जागरूक करता है. इन चारों के परिजनों ने भी उनका इस अनोखी शादी में साथ दिया. हालांकि आगे चलकर उन्होंने अपने विवाह का रजिस्ट्रेशन कराने का जिक्र किया है. उनका कहना है कि शादी में सिर्फ दिखावे की फिजूलखर्ची होती है. वहीं जीवन की गाड़ी रस्मों से नहीं बल्कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान, व्यवहार और समर्पण से चलती है,