The Chopal

दिल्ली व हरियाणा पानी विवाद पर विज ने कहा- केजरीवाल ने झूठ बोलने में कर रखी है पीएचडी

The Chopal , Haryana Water Dispute : हरियाणा व राजधानी दिल्ली में पानी विवाद को लेकर जुबानी जंग जारी है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोलने की पीएचडी कर रखी है. अनिल विज ने कहा
   Follow Us On   follow Us on
दिल्ली व हरियाणा पानी विवाद पर विज ने कहा- केजरीवाल ने झूठ बोलने में कर रखी है पीएचडी

The Chopal , Haryana

Water Dispute : हरियाणा व राजधानी दिल्ली में पानी विवाद को लेकर जुबानी जंग जारी है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोलने की पीएचडी कर रखी है. अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल ने कोरोना काल के दौरान भी झूठ बोलकर ज्यादा आक्सीजन लेने का काम किया था व अब फिर से पानी के बंटवारे को लेकर हरियाणा पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

दिल्ली व हरियाणा पानी विवाद पर विज ने कहा- केजरीवाल ने झूठ बोलने में कर रखी है पीएचडी
हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा प्रदेश द्वारा मूनक नहर से दिल्ली को 1049 क्यूसेक पानी की आपूर्ति लगातार की जा रही है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनी आंतरिक गड़बड़ियों को छुपाने व असफलताओं को छुपाने के लिए दिल्ली के लोगों को गुमराह करते हुए हरियाणा पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. गृह मंत्री ने माना कि मॉनसून की कमी के कारण पानी की कमी है परंतु हरियाणा द्वारा दिल्ली के हिस्से से अधिक दिल्ली को पानी दिया जा रहा है. अगर कमी है भी तो वह कमी खुद हरियाणा भी स्वयं फिलहाल झेल रहा है. Water Dispute

कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में अनिल विज से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए हम सचेत हैं व हमने पूरी तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा, हमने अपनी तैयारियों में कोविड की पहली व दूसरी लहरों के अनुभवों को भी तैयारी में जोड़ा है. उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की कमी हुई थी, इस पर हमने राज्य के सभी नागरिक अस्पतालों में आक्सीजन के प्लांट लगाने के निर्देश दे दिए थे जिसके तहत यह कार्य किया जा रहा है.

कपास के किसानों के लिए विभाग ने जारी की एडवाइजरी, देखें उत्पादन बढ़ाने के आवश्यक दिशा निर्देश