The Chopal

हरियाणा व राजस्थान के इन जिलों में आज शाम या रात्रि तक बारिश, मौसम ताज़ा रिपोर्ट

The Chopal, New Delhi Weather Update : हरियाणा के कुछ जिलों में कल शनिवार को हुई बारिश के बाद आज शाम और रात्रि तक तेज बारिश के आसार बन रहें है. आज, गरज के बादलों का निर्माण पूर्वी,उत्तरी राजस्थान के अरावली पर्वत क्षेत्रो से शुरू हो रहा है, दिन चढ़ने के साथ, तापमान में भी
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा व राजस्थान के इन जिलों में आज शाम या रात्रि तक बारिश, मौसम ताज़ा रिपोर्ट

The Chopal, New Delhi 

Weather Update : हरियाणा के कुछ जिलों में कल शनिवार को हुई बारिश के बाद आज शाम और रात्रि तक तेज बारिश के आसार बन रहें है. आज, गरज के बादलों का निर्माण पूर्वी,उत्तरी राजस्थान के अरावली पर्वत क्षेत्रो से शुरू हो रहा है, दिन चढ़ने के साथ, तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है और उमस भी है, अब बादल सक्रिय होते हुए फैलाव में भी बढ़ोतरी होगी. जिससे हरियाणा और राजस्थान के जिलों में बारिश होगी.

हरियाणा व राजस्थान के इन जिलों में आज शाम या रात्रि तक बारिश, मौसम ताज़ा रिपोर्ट
सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा के इन जिलों में बारिश,

जिससे देर शाम से रात तक पश्चिमी और दक्षिण हरियाणा के, भिवानी, दादरी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, रेवाड़ी, नूह, पलवल, होडल वाले क्षेत्रों में एक 2 हिस्सों में ही राजस्थान वाले बादल सक्रीय होते हुए तेज़ बारिश की गतिविधियां कर सकते हैकुछ जिलों में तेज़ बारिश के दौर का अनुमान है. कुछ जगह बारिश लम्बी चलने से अच्छी बारिश भी होगी. आंधी या हवा की रफ्तार 40 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक. बादलों की तेज़ गरज चमक संभव है. बारिश वाले क्षेत्रों में तापमान 25 डिग्री तक गिरेगा, उमस बढ़ जाएगी. Weather Update

राजस्थान के इन जिलों में बारिश,

अगले आने वाले 4 से 5 घंटो में और आज देर शाम तक इन इलाकों के अलग अलग इलाकों. में बारिश का अनुमान है. राजस्थान के जिले चूरू, हनुमानगढ़, झुंझनु, पिलानी, सीकर, नागौर, अलवर, जयपुर, अजमेर, टोंक, भरतपुर, दीग, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, पाली, बारां, झालावाड़, बूंदी, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़.

देर शाम से रात तक का मौसम अनुमान राजस्थान के इन जिलों बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर के भी एक 2 हिस्सों में आंधी बारिश का अनुमान है. पश्चिमी और दक्षिण हरियाणा के, भिवानी, दादरी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, रेवाड़ी, नूह, पलवल, होडल वाले क्षेत्रों में एक 2 हिस्सों में ही राजस्थान वाले बादल सक्रीय होते हुए तेज़ बारिश की गतिविधियां कर सकते है.

वहीं पंजाब, हरियाणा और राजधानी दिल्ली एनसीआर में कोई बादल स्थानीय तौर पर दोपहर से देर शाम के बीच बादल बनकर बारिश आने का अनुमान है. बाकि उमस भरी गर्मी बनी रहेगी.

Driving License Rule : ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं देना होगा टेस्ट, जुलाई से शुरू हुए ये नियम