Biperjoy: 25 वर्ष बाद गुजरात तट को पार करने वाला बिपरजॉय ‘भंयकर’ श्रेणी का पांचवां चक्रवात
THE CHOPAL - आपको बता दे की गुजरात तट पर जून में 25 वर्ष बाद किसी गंभीर चक्रवाती तूफान ने दस्तक दी है. IMD के अनुसार साइक्लोन बिपरजॉय 1965 के बाद से अरब सागर में बनने वाला केवल तीसरा ‘अत्यंत गंभीर’ चक्रवात भी है. IMD के मुताबिक गुजरात तट को पार करने वाला बिपरजॉय ‘भंयकर’ श्रेणी का पांचवां चक्रवात भी होगा।
ये भी पढ़ें - चक्रवात लेगा राजस्थान में इस जगह से एंट्री, कुछ हिस्सों पर 60-70KM प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलने के आसार
आपको बता दे की बिपरजॉय पिछले 58 वर्ष में जून में अरब सागर में उठने वाला एकमात्र तीसरा ‘अत्यंत भंयकर’ चक्रवात भी है. IMD के अनुसार ‘भंयकर’ चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ और पाकिस्तान के कराची के बीच गुरुवार दोपहर के लगभग तट को पार करने की उम्मीद भी है. IMD के डेटा के अनुसार 1891 के बाद से ‘गंभीर’ श्रेणी उससे ज्यादा के केवल 5 चक्रवातों ने JUNE में गुजरात पर लैंडफॉल भी किया है। आपको बता दे की 1920, 1961, 1964, 1996 और 1998 के दौरान ये ‘अत्यंत भंयकर’ चक्रवात आए भी थे।
ये भी पढ़ें - कोटा मंडी भाव 12 जून 2023: गेहूं, सरसों और लहसुन में उछाल, जानें अन्य सभी फसलों के भाव
‘गंभीर’ चक्रवात में बदलने की संभावना
IMD के अनुसार जून में किसी डिप्रेशन के ‘गंभीर’ चक्रवात में बदलने की संभावना लगभग 35 % है. यही वजह है कि इससे पहले गुजरात में इसके पहले केवल 2 बेहद भंयकर चक्रवात जून में आए भी हैं. 1977 और 1998 में ‘भंयकर गंभीर’ श्रेणी के चक्रवात गुजरात तट से टकरा भी चुके हैं और बिपरजॉय इस लिस्ट में तीसरा होने वाला है. जबकि भारत के पूर्वी समुद्र तट पर चक्रवातों का खतरा काफी अधिक है.
