The Chopal

Weather Update: बारिश और ओलावृष्टि से इस राज्य में हजारों एकड़ फसल खत्म, जानें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

   Follow Us On   follow Us on
बारिश और ओलावृष्टि से इस राज्य में हजारों एकड़ फसल खत्म

THE CHOPAL (Weather Update) - बिहार में गर्मी के बीच बरसात और ओलावृष्टि से थोड़ी राहत जरूर भी मिली है। लेकिन बता दे की किसानों को मौसम के इस बदले मिजाज के कारण से परेशानी भी हो रही है। बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार सुबह तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें काफी बढ़ा भी दी हैं. बरसात और ओलावृष्टि के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं और मक्के की फसल बर्बाद भी हो गई है. बदले मौसम से सबसे अधिक नुकसान मक्के और गेहूं की फसल को हुआ है। आपको बता दे की बरसात और ओलावृष्टि से हजारों एकड़ मक्के, गेहूं ,पपीता और दलहन की फसल पूरी तरह से बर्बाद भी हो गई। वहीं, फूस के दर्जनों घर तेज आंधी की चपेट में  पूरी प्रकार से क्षतिग्रस्त भी हो गए। 

ALSO READ - MSP: सरसों को लेकर राजस्थान किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, MSP से ज्यादा रेट पर सरकार करेगी खरीद

दरअसल जिले के औराई  प्रखंड के सहिला बल्ली, मधुबन प्रताप, ,सरहचिया जनार, औराई के दक्षिणी जगहों में  किसानों का काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ है. किसानों के अनुसार पहले सुबह तेज आंधी और बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई जिसमें हमारी फसल पूरी तरह से खत्म भी हो गई. हम लोग सरकार से अब यह चाहते हैं कि ओलावृष्टि में जिन किसानों की बर्बादी हुई है उन्हें जल्दी से जल्दी मुआवजा मुहैया भी करवाया जाए. 

दिल्ली से बिहार तक बरसात का अलर्ट -

किसान सुरेश बैठा के अनुसार 2 एकड़ में उसने गेहूं और दलहन की फसल की खेती की थी, वह पूरी तरह से खत्म भी हो गई है। उन्होंने यह कहा कि हम लोगों ने कर्ज लेकर अपनी खेती की थी। वहीं, किसान रजनीश यादव के अनुसार हमारे इस इलाके में गेहूं की खेती और मक्के की खेती बड़े पैमाने पर की भी जाती है जो वह अब पूरी तरह से बर्बाद भी हो गई है. 

ALSO READ - Rajasthan Solar: राजस्थान के इस जिलें में लगेगा सबसे बड़ा सोलर प्लांट, राज्य में नही रहेगी बिजली की कमी

मुजफ्फरपुर में मौसम का मिजाज -

मौसम विभाग के अनुसार 18 MARCH को मुजफ्फरपुर में न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक दर्ज भी किया जा सकता है. वहीं, गरज के साथ एक या दो बार बरसात भी हो सकती है। IMD की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार , 18 से 22 MARCH तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने भी वाला है। आपको बता दे की इन दिनों में मुजफ्फरपुर में गरज के साथ बरसात की गतिविधियां काफी देखने को भी मिलेंगी। वहीं, अगर तापमान की बात करें तो इन दिनों मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री तक दर्ज भी किया जा सकता है. 

ALSO READ - Weather Update :हल्की बूंदाबादी से गिरा अलवर का तापमान, जाने राजस्थान के मौसम का मिजाज

पटना के मौसम का मिजाज -

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार , आज से 21 MARCH तक पटना में बादलों का डेरा भी रह सकता है। इसी के साथ बरसात की गतिविधियां भी देखने को भी मिलेंगी. वहीं, इन दिनों न्यूनतम तापमान लगभग 18 से 22 और अधिकतम तापमान लगभग  29 से 31 डिग्री के बीच बना भी रह सकता है। भागलपुर में करीब ऐसा ही मौसम भी बना हुआ है. भागलपुर में 17 से 21 MARCH तक गरज के साथ बरसात का पूर्वानुमान भी है।