The Chopal

भारत से कनाडा जाने वाली की संख्या घटी, पंजाब में वीजा आवेदन में बड़ी गिरावट

Canada Visa India : कनाडा जाने वाली भारतीय छात्रों की संख्या में भारी कटौती देखने को मिली है. कनाडा सरकार की तरफ से वीजा से जुड़े नियमों में फेरबदल भी किया गया है. नियमों में बदलाव का असर अब वीजा अप्रूवल पर साफ नजर आने लगा है। 

   Follow Us On   follow Us on
भारत से कनाडा जाने वाली की संख्या घटी, पंजाब में वीजा आवेदन में बड़ी गिरावट

Canada Work Visa Requirements : कनाडा जाने वालों में भारतीयों की संख्या में भारी कटौती नजर आने लगी है. कनाडा की तरफ से लगातार वीजा दिया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी वीजा आवेदन में गिरावट हुई है. एक हैरतअंगेज ट्रेंड नजर आने लगा है। कनाडा जाने वालों में 70 से 75% तक छात्र अकेले पंजाब से जाते हैं. पंजाब से कनाडा सबसे ज्यादा लोग जाते हैं. पंजाब से भी पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 70 से 80 फ़ीसदी  की गिरावट देखी गई है. 

कनाडा का वीजा अप्रूवल रेट  85-90 फीसदी है. इतना वीजा अप्रूवल रेट होने के बाद भी कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में भारी कटौती आई है. कनाडा सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई सीमा नहीं लगाई गई है. कनाडा में मेरिड लोगों को स्नातक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्रों को साथ जाने की इजाजत दी गई है. 

कनाडा का वीजा अप्रूवल बहुत अधिक

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कनाडा का वीजा अप्रूवल बहुत अधिक है. जिन का वीजा पहले कई बार रिजेक्ट हो चुका है, उन लोगों को भी वीजा दिया जा रहा है. इसके अलावा 40 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी रिचा मिल रहा है. कनाडा में पिछले कई सालों में काफी भारी तादाद में छात्र कनाडा गए हैं. छात्रों की ज्यादा संख्या होने की वजह से वीजा बैकलॉक हो गया. नई आवेदकों को बड़ी हुई वित्तीय आवश्यकताओं और नए प्रतिबंधों के कारण हाथों हाथ सहित होना पड़ा है. 

क्या हुए बदलाव 

वीजा को लेकर कनाडा सरकार ने नियमों में बदलाव किये है.पति-पत्नी को स्नातक कार्यक्रमों में रजिस्टर्ज छात्रों के साथ जाने की पहले स्पाउस ओपन वर्क परमिट के माध्यम  से जाने की अनुमति थी। लेकिन  इस पर कई प्रतिबंधित थे। कुछ ही कोर्स के लिए अब यह उपलब्ध है। कनाडा सरकार की तरफ से गारंटीड इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम (GIC) को दोगुना करने का निर्णय लिया गया, जो अभी 20000 डॉलर से अधिक है। इस निर्णय के बाद अध्ययन करना अब लोगों के लिए महंगा हो गया हैं।