The Chopal

राजस्थान में 1 और हाईवे बनेगा 4 लेन चौड़ा, DPR बनाने का कार्य शुरू, मिलेगा बेहतरीन सफर

Rajasthan Highway : राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश के इन जिलों में रेतीले धोरो के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण करने जा रही है। इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ( डीपीआर) तैयार की जा रही है। रोड पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए एनएच ने करीब एक करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क बनाने की योजना बनाई है।

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में 1 और हाईवे बनेगा 4 लेन चौड़ा, DPR बनाने का कार्य शुरू, मिलेगा बेहतरीन सफर

Nagaur-Bikaner National Highway : राजस्थान में नागौर से बीकानेर जाने वाले मार्ग पर प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस मार्ग को फोरलेन बनाने की तैयारी में जुट गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। आपको बता दें कि इस मार्ग पर पिछले कई दिनों से सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इन सड़क हादसों से छुटकारा पाने के लिए इस मार्ग को फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है।

दरअसल नागौर से जोधपुर तक जाने वाले मार्ग को फोरलेन में तब्दील करने के लिए स्वीकृति मिल गई है। इसके तहत नेशनल हाईवे अथॉरिटी करीबन 1 करोड रुपए की लागत से मार्ग को बनाने की डीपीआर तैयार कर रहा है। गत दिनों पहले इस मार्ग पर हुए सड़क हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद जिला प्रशासन की ओर से करवाई गई जांच में सामने आया कि आरओबी की डिजायन ही गड़बड़ है। इसके कारण आए दिन देशनोक आरओबी पर हादसे होते हैं। 

इन स्थानों पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं

विशेषज्ञों के अनुसार चरकड़ा बायपास, कक्कू-सेंगाल चौराहा, नोखा गांव – हियादेसर चौराहा, नोखा गांव बायपास, भारतमाला रासीसर कट और देशनोक पुल के साथ श्रीबालाजी बायपास, अलाय व बाराणी के पास सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं। नोखा थाना क्षेत्र में 2024 में 62 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 40 जनों की मौत हो गई।

वहीं जनवरी 2025 से फरवरी तक ही 19 दुर्घटनाओं में 13 जनों की मौत हो गई। गत दिनों बाराणी के पास कार पलटने से चार युवकों की मौत हुई तो अलाय के पास दो ट्रेलर की टक्कर के बाद आग लगने से एक चालक जिंदा चल गया। हाल ही गोगेलाव टोल के पास ट्रेलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दम्पती की मौत हो गई।

डीपीआर का काम चल रहा है

नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन सड़क बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करके दिल्ली भेजें, ताकि बजट स्वीकृत हो। नागौर – गोगेलाव तक स्वीकृत फोरलेन सड़क का काम अधूरा छोड़ने व काफी प्रयासों के बावजूद काम शुरू नहीं करने पर ठेका निरस्त कर दिया है। अब ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाने सहित अन्य कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। 
 

News Hub